थर्ड जेंडर डाली ने डेमो वोट से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
थर्ड जेंडर डाली ने डेमो वोट से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
आरंग
अंतिम सावन सोमवार में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में थर्ड जेंडर डाली विश्वकर्मा और लवली विश्वकर्मा ने डेमो वोट कर ईवीएम प्रदर्शन में भाग लिया एवं डाली ने कहा कि उसका संदेश है मतदान हमारा अधिकार और पहचान है तथा सभी को आने वाले चुनाव में वोट अवश्य डालना चाहिए,
एसडीएम आरंग ने उनकी इस जागरूकता पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि नए नाम जोड़ने व दावापत्ती की तिथि अब 31 अगस्त से बढ़ाकर 11 सितंबर क्रिया गया है। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद वैष्णव ने सभी को ईवीएम प्रदर्शन में भाग लेने हेतु प्रेरित करते हुए अनुभाग के जागरूकता नारे लगाए, साथ ही कार्यक्रम में स्वीप टीम से राकेश साहू, शरद अग्रवाल, भूषण जलक्षत्रि, उमाशंकर साहू एवं आम नागरिक गण रंजीतमणि परमार ,शीतल साहू, देवकी पुरेना, मनराखन दास मीरी, मुकेश पटेल, राम गोपाल ध्रुव, चमेली साहू, रूपा बंजारे आदि की उपस्थिति रही।