समोदा नगर के नदी समीप हुआ भूमिपूजन,नशा मुक्ति, समाज कल्याण के लिए बनेगा भवन, सैकड़ो की संख्या मे रहे ग्रामीणों की उपस्थिति
समोदा नगर के नदी समीप हुआ भूमिपूजन,नशा मुक्ति, समाज कल्याण के लिए बनेगा भवन, सैकड़ो की संख्या मे रहे ग्रामीणों की उपस्थिति
समोदा (आरंग)
समय प्रमाण लगातार हो रहे परिवारिक मतभेद के चलते नशा का सहारा ले रहे लोगो को नशामुक्त व शारीरिक व्याधि से निजात दिलाने के लिए समोदा नगर व आस के लोगो द्वारा जागरूकता दिखाते आगे आये हैं जो नशामुक्ति केंद्र खोले जाने के लिए सतत प्रयास करते आ रहे हैं।
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान आये लोगो ने अपने उदबोधन मे कहा की नशा मुक्ति अभियान सतत चलाने के लिए भवन अत्यंत आवश्यक हैं जो जागरूकता के तहत समोदा नगर मे खोले जाने के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं जो धन्यवाद के पात्र हैं भवन जल्द बनावे जो लोगो को नशा से होने वाली दुसप्रभावो के सम्बन्ध मे समझाया जा सके उसके लिए एक नियत स्थल की आवश्यकता अत्यंत आवश्यक था जो आज भूमि पूजन कर जल्द ही भवन का निर्माण भी हो सके।
जिससे समोदा, कुसमुंद, कागदेही एवं आसपास के गांव के ग्रामीण एवं स्कूल कालेज के छोटे-छोटे बच्चे आज नशे के गिरफ्त मे है और छोटे से उम्र में नशा के आदि हो चुके है तथा आने वाला उनका भावी पीढ़ी को भी बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है इसी को ध्यान मे रखते जागरूक लोगो द्वारा नशा से कैसे बचाया जा सकता है इस संबंध मे संगठन के द्वारा नशा से मुक्ति के संबंध मे सामुदायिक भवन में चित्र या प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रामीणो को समझाया जावेगा साथ ही भवन निर्माण से समोदा के आसपास के लगभग 20 से 25 गांव के लोग भी लाभान्वित हो सकेंगे
कार्यक्रम मे यह रहे उपस्थित
देवेंद्र साहू समोदा, चंदू लाल टंडन, संतराम साहू कुसमुन्द डॉ गोवर्धन साहू चपरीद, तोमन साहू अमोदी, सुंदर साहू देवरी, डॉ अलख राम साहू समोदा, खेलावन साहू तुलसी, याद शिक्षक आरंग, श्यामा देवी साहू तुलसी, मेहतरू राम साहू पूर्व सरपंच (समोदा) याद राम साहू, कृष्ण कुमार साहू समोदा, टीकम सेन समोदा, हेमंत साहू समोदा, रामजी चक्रधारी समोदा, तोषण साहू समोदा, आशीष साहू समोदा, प्रेम लाल साहू समोदा, गंगा साहू समोदा, शिवलाल साहू समोदा पूर्व सरपंच, श्रवण साहू समोदा, पटेल जी गुल्लु, शिवदास पटेल गुल्लु, हरिलाल पटेल गुल्लु, हृदय साहू कुकरा, बिसौहा साहू नारा, सुनिता साहू समोदा, रमसिला साहू समोदा, कु आरती साहू समोदा,मनोज पाल समोदा, सोहद्रा साहू देवरी, सरस्वती साहू समोदा, गेंदी बाई धीवर आरंग, गोदावरी निषाद छटेरा, माधुरी साहू बैहरा, भारती साहू समोदा, पायल साहू समोदा साथ ही समीप के ग्राम काकदेही,कुरुद, परसदा,अमेठी, बनरसी, रानीसागर, परसकोल, अकोली,सकरी, से सैकड़ो की संख्या मे नागरिक उपस्थित रहे।