आध्यात्मिक समाचार
ई पेपर
तन्खा मेमोरियल स्कूल में ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा दिव्यांग बच्चों को बांधी गयी राखी
सोमवार, 28 अगस्त 2023
Edit
तन्खा मेमोरियल स्कूल में ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा दिव्यांग बच्चों को बांधी गयी राखी
मण्डला(म.प्र.)
तन्खा मेमोरियल स्कूल में रक्षाबन्धन का कार्यक्रम कर बच्चों को रक्षा सूत्र बांधा गया।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता भ्राता विनय मिश्रा,, पूर्व महामंत्री भाजपा नेता सुधीर दुबे, रोटरी क्लब के अध्यक्ष बहन गीत कलापीवार, रोटरी क्लब के सदस्य भ्राता अजय खोत, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, भ्राता अभिनव सहारे, भ्राता सुशील मिश्रा, तन्खा मेमोरियल स्कूल के शिक्षिका बहन दीप्ति मिश्रा, बहन सीमा तिवारी, बहन श्वेता शुक्ला, बहन नगीना बेगम एवं 25 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे।
Previous article
Next article