नगर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज के शान में किया मार्चपास्ट एवम बिखेरे सांस्कृतिक छटा के रंग
नगर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज के शान में किया मार्चपास्ट एवम बिखेरे सांस्कृतिक छटा के रंग
आरंग
नगर मे राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त का आयोजन पूर्व परंपरा के अनुसार अरुंधती देवी स्कूल प्रांगण खेल मैदान में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में पूरी गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय पर्व के मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आरंग चंद्रशेखर चंद्राकर ने न केवल ध्वजारोहण किया अपितु राष्ट्रीय एकता की मशाल प्रज्वलित कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया एवं मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के साथ-साथ अमर शहीदों को नमन किया, साथ ही विभिन्न शैक्षिक विद्यालयों से आए हुए विद्यार्थियों ने अपने शौर्य एवं पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए मार्च पास्ट किया।
जिसमें स्काउट गाइड, रेड क्रॉस एवं नेशनल प्लेयर की भी सहभागिता रही। कार्यक्रम में सांस्कृतिक छटा बिखेरते हुए देश भक्ति भरे भाव पूर्ण प्रस्तुतियों में गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सृजन सोनकर हायर सेकंडरी विद्यालय, शासकीय अरुंधती देवी उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यमिक विद्यालय, शासकीय शांतिबाई नामदेव लोधी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल , सरस्वती ज्ञानदीप स्कूल एवम जीवन ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल के होनहार कलाकारों ने जमकर तालियां एवं प्रोत्साहन पाया ,
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अरविंद कुमार वैष्णव एवं सहयोग शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल व मनोज शर्मा के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन एसडीएम आरंग ने करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस के 76 वी वर्षगांठ की बधाई भी दी, राष्ट्रीय पर्व में शामिल सभी सांस्कृतिक प्रस्तुति को प्रतीक चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम में नगर टॉपर 10 वी सिद्धि पटेल एवं 12वीं कक्षा कामर्स टॉपर पंकज गिलहरे को सोनू मोनू पुस्तक भंडार के सौजन्य से पुरुस्कृत किया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद नरसिंह साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद गण धनेश्वरी खिलावन निषाद, राममोहन लोधी, सीमा नरेंद्र लोधी, सूरज लोधी, दीक्षा सूरज सोनकर, समीर सागिर गोरी, गौरी बाई देवांगन, ममता जितेंद्र शर्मा ,शरद गुप्ता( जीतू) दीपक चंद्राकर, ध्रुव कुमार मिर्धा एवं एल्डरमैन मंगल मूर्ति अग्रवाल, गणेश बांधे, राजेश्वरी साहू ,भरत लोधी, उपेंद्र साहू के साथ-साथ जनप्रतिनिधि गण केके चंद्राकर, सुश्री चंद्रकला साहू ,अब्दुल कादिर , दिलीप चंद्राकर ,सजल चंद्राकर, प्रद्युम्न शर्मा, तुलसी पटेल,विष्णु भरद्वाज,तरुण मिश्रा, दिनेश्वर तंबोली, बाजार समिति अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, पीपला फाउंडेशन अध्यक्ष दुजेराम धीवर, कोसल साहित्य कला मंच अध्यक्ष अनूपनाथ योगी, एवं प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार राम मूर्ति दीवान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे, नायब तहसीलदार एन एस पिस्दा, विकासखंड स्रोत समन्वयक एम एन वर्मा, प्राचार्य अरुंधति हरीश शर्मा, प्रभारी शिक्षक लोकेश्वर साहू, आकाश विश्वास, युवराज मिश्रा, व्यायाम शिक्षक कमलेश यादव, जगदीश कुर्रे, हंसराज जलक्षत्रि,कमलेश साहू, राकेश साहू, रामप्रसाद पैकरा, कोटवार, गणमान्य नागरिक गण एवम जनपद पंचायत, महिला बाल विकास, उद्यानिकी, यांत्रिकी , स्वास्थ्य विभाग, तहसील प्रशासन, नगर पालिका, शिक्षा विभाग, पुलिस प्रशासन आदि की सहभागिता रही एवं कार्यक्रम का समापन समस्त स्कूली छात्र_ छात्राओं को मिष्ठान वितरण के साथ किया गया ।