सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में 77 वे स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया
सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में 77 वे स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया
आरंग
स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में 77 वे स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे की वंदना व भारत माँ की आरती से किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संतराम सोनकर जी सेवानिवृत्त लेखपाल छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत रहे।अध्यक्षता श्री लखन लाल सोनकर अध्यक्ष सोनकर समाज आरंग राज ,विशिष्ट अतिथि, श्री तोषण सोनकर, श्री मदन मोहन सोनकर, श्री धर्म राज सोनकर, श्री,कार्तिक राम सोनकर, श्री सावत सोनकर,श्री लखनलाल पुष्पकार, श्री पचकौड सोनकर, श्री दुकालू राम सोनकर, श्री राजकुमार सोनकर रहे जिनके मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । ध्वज मंच से मुख्यातिथि के ध्वजारोहण करने के पश्चात राजकीय गीत व राष्ट्र गान बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालयीन बच्चों के द्वारा गीत, कविता, भाषण,व देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि किस तरह से हमें आजादी प्राप्त हुई है, जब वीरों ने अपने प्राणों का भी परवाह नहीं किया और मातृभूमि की सेवा में अपना सब कुछ अर्पण कर दिए।ये उसी का परिणाम है कि आज हम स्वतंत्र भारत में हँसी खुशी जीवन यापन कर रहे हैं।हमें उनके प्रति हरपल कृतज्ञ रहना चाहिए।विद्यालय के अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर ने कहा कि भारत माता की जय अर्थात हर वो लोग जो भारत मे रहते हैं और भारत को अपनी मातृभूमि मानते हैं उनमें हर वर्ग का जब उत्थान होगा ,जब हम भुखमरी ,गरीबी,बेरोजगारी से जीत जाएँगे तभी भारत माता की जय सार्थक होगी। विद्यालय की प्राचार्य ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान करते हुएआभार व्यस्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर,उपाध्यक्ष श्री गजेंद्र सोनकर, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर, सचिव श्री सूरज सोनकर, सह सचिव श्री सियाराम सोनकर, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी, प्रधान पाठिका श्रीमती भारती वर्मा, सहित सभी शिक्षक गण , सोनकर समाज के वरिष्ठ जन व विद्यार्थियों सहित नगर के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन चेतन सिंह चौहान,आरती सचकपुर व पुष्पा गुप्ता के द्वारा किया गया।