पारागांव में छात्र-छात्राओं ने श्रृंखला बनाकर लिया शत्-प्रतिशत मतदान का संकल्प
पारागांव में छात्र-छात्राओं ने श्रृंखला बनाकर लिया शत्-प्रतिशत मतदान का संकल्प
आरंग
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम आरंग अतुल विश्वकर्मा एवं तहसीलदार राम मूर्ति दीवान के निर्देशन में शासकीय हाई स्कूल पारागांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने गजब का उत्साह दिखाते हुए न केवल मानव श्रृंखला बनाई अपितु निष्पक्ष मतदान का संकल्प लेकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश भी दिया ।
छात्र-छात्राओं ने ईवीएम मशीन में डेमो वोट करके अपने अनुभव शेयर किए और कहा की यदि उनके प्रेरित करने से उनके पालक_ परिजन अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं तो उन्हें बहुत खुशी का अनुभव होगा। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी मास्टर ट्रेनर शिक्षक गण महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव ने अपनी जागरूक गतिविधियों के माध्यम से कृत्रिम मतदान केंद्र का दृश्य उपस्थित करने में सफल रहे ,कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य जी आर टंडन व शिक्षिका सविता गुप्ता ने भी जागरूकता गीत से प्रेरित किया। इस अवसर पर तहसील टीम राकेश साहू, शरद अग्रवाल ,भूषण जलक्षत्रि एवं शाला परिवार सुलभि शुक्ला, जेपी सोनवानी, डीके सुलेमान, एसएमसी अध्यक्ष एल कुंभकार सहित 150 विद्यार्थियों की सहभागिता रही ।