*रक्षाबंधन पर्व पर जिले एवं प्रदेशवासियों को दी बधाई :रूपसिंग साहू*
*रक्षाबंधन पर्व पर जिले एवं प्रदेशवासियों को दी बधाई :रूपसिंग साहू*
गरियाबंद
रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ने रक्षाबंधन पर्व पर जिले एवं प्रदेशवासियों को दी बधाई! बधाई देते हुए कहा कि भाई बहन के बीच प्यार स्नेह और समर्पण का पर्व है रक्षाबंधन यह पर्व भाई बहन को स्नेह की डोर में बढ़ने के साथ दायित्व बोध का एहसास भी दिलाता है इस दिन बहाने अपने भाई के मस्तक पर तिलक लगाकर रक्षा सूत्र भारती है भाई की तरक्की के लिए भगवान से प्राथना करती है भारतीय परंपरा में विश्वास को हर रिश्ते का मूल मानते हैं और रक्षाबंधन इस विश्वास का प्रतीक पर्व है या प्रेम समापन की दो ह्रदय से जोड़ता है गीता में वर्णित है जब जब संसार में नैतिक मूल्यों मैं कमी आती है तब ज्योतिर्लिंग शिव प्रजापति ब्रहमा जी के द्वारा पवित्र धागे भेजते हैं बहने मंगलकामनाएं करके अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधते हैं और और भगवान से उनकी रक्षा करते हैं आधुनिक दौड़ में बदलते परिवेश के साथ त्यौहार मनाने की परंपरा बदल रही है साथी ही इनके पीछे की मान्यता को भी आधुनिकता की जर्कन में बांध लिया है बांध लिया है पर आज भी इस त्यौहार में प्रेम और समर्पण बरकरार है प्राचीन काल से बरकरार है महत्व यह त्यौहार अपने साथ ऐतिहासिक और धार्मिक पहलू को समरहित किए हुए हैं इस पर्व से जुड़ी की कई पौराणिक ऐतिहासिक कहानी प्रचलित है फिर चाहे कृष्ण द्रौपदी से जुड़ी कथा हो या फिर हुमायूं और रानी कर्णावती की सत्य कथा लेकिन केवल अपनी बहनो की रक्षा नहीं की ऐसे कई किस्से मिलते हैं जिनमें बहनों ने भी अपने भाई या पितृ सत्ता की रक्षा के लिए सब कुछ दाव पर लगा दिया आज के दौर में भी अपने आसपास ऐसे कई किस्से देखें जा सकते हैं जहां भाइयों की रक्षा में बहनों ने बड़ी भूमिका निभाई है