ब्रह्माकुमारीज संस्थान मंडला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर युवाओं के लिए किया गया विशेष कार्यक्रम - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ब्रह्माकुमारीज संस्थान मंडला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर युवाओं के लिए किया गया विशेष कार्यक्रम

 ब्रह्माकुमारीज संस्थान मंडला द्वारा  अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर युवाओं के लिए किया गया विशेष कार्यक्रम



मण्डला-

 ब्रह्माकुमारीज संस्थान मंडला के द्वारा Y20 प्रोग्राम एवं अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की उपलक्ष्य पर युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम ब्रह्मा कुमारीज मार्ग बस स्टैंड के पीछे स्थित विश्व शांति भवन में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विक्रांत सारंगपाणि कमांडेंट,148 वीं बटालियन सीआरपीएफ, बहन भाग्यलक्ष्मी एस, चिकित्सा अधिकारी 148 वीं बटालियन सीआरपीएफ, भ्राता संजय तिवारी रोटरी क्लब के सदस्य एवं शुभा मोटर्स के संचालक, स्पोर्ट टीचर मिली सिंह , डॉ. डॉली स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं अधिक से अधिक संख्या में युवा भी बहन उपस्थित रहे।


सर्वप्रथम अतिथियों का फूल गुलदस्ते और बैज लगाकर  स्वागत किया गया उसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।


युवाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की  सुंदर प्रस्तुति दी गयी।








ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने बताया कि सभी युवाओं में "स्वास्थ्य, तंदरुस्ती और खेल" के प्रति जागरूक लाना इस प्रोग्राम का लक्ष्य एवं उद्देश्य है। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से एक अंतरराष्ट्रीय अभियान - Y20 कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत “Health Well-being and Sports: Agenda for Youth (स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती एवं खेल: युवाओं के लिए एजेंडा) ”नामक थीम पर अखिल भारतीय स्तर पर ब्रह्माकुमारीज को साथ लेकर चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत युवाओं को स्वास्थ्य, तंदरूस्त और खेल के प्रति जागरूक कर उन्हें सशक्त बनाने एवं उनकी आवाज को पूरे विश्व तक पहुंचाना है।


और कहा कि साइंस और आध्यात्मिक एक दूसरे के पूरक हैं आज के इस युग में मोबाइल का सदुपयोग करना चाहिए मोबाइल के आदी नहीं बनना चाहिए साथ ही बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्थान में आने वाला हर व्यक्ति गुणों से सुसज्जित बन जाता है।



डॉ. भाग्यलक्ष्मी एस ने कहा कि सभी में हॉबी होना चाहिए आजकल युवा तनावग्रस्त रहते हैं तो मन संतुलन करने के लिए हॉबी भी एक जरिया होता है। बड़ों का ,पालकों का, भगवान का धन्यवाद करना चाहिए।स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें, अपने मन को शांत रखने के लिए मेडिटेशन करें। इसके साथ बिजली और पानी की बचत करें इन्हें अनावश्यक खर्च ना करें।


भ्राता विक्रांत सारंगपाणि ने ब्रम्हाकुमारी बहनों का धन्यवाद दिया और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ने ठान लिया तो नगर प्रदेश देश को परिवर्तित कर सकते हैं अपने शरीर का ध्यान रखें साथ ही नशे से दूर रहें बड़ों की इज्जत करें।


राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने सभी युवाओं को देश का भविष्य बताया और कहा कि G20 के तहत Y20 के प्रोग्राम युवाओं के लिए आयोजित किया जा रहा हैं जिसमें युवाओं नेताओं को एक साथ एक मंच पर एकत्रित कर बेहतर कल के लिए एजेंडा तैयार कर विश्व को स्वर्णिम भारत बनाना है। Y20 का उद्देश्य है कि युवाओं को जागरूक कर उन्हें सशक्त बनाना है। युवाओ के प्रति सब की आशाएं हैं सब की अपेक्षाएं होती है। युवा ही ऐसी शक्ति है जो खुद का जीवन उज्जवल बनाकर विश्व को उज्जवल और स्वर्णिम भारत बना सकता है।

दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान के द्वारा युवाओं के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, मंडला जिले में विभिन्न स्कूलों, कॉलेजेस में युवाओं को मोटिवेट करने के लिए, उनका जीवन को एक सही दिशा प्रदान करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और आगे भी होते रहेंगे।


भ्राता संजय तिवारी जी ने ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा युवाओं के लिए ऐसे विभिन्न कार्यक्रमों को करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि युवाओं को विशेष मार्गदर्शन इन कार्यक्रमों के माध्यम से दिया जा रहा है साथ ही कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए यह नशा हमारे जीवन और हमारे स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है।


बहन  मिली सिंह  ने कहा कि युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए मोबाइल के अधिक उपयोग से बचना चाहिए। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रह सके।


इसके बाद अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया। और सभी मंचासीन अतिथियों को ईश्वरीय सौगात दी गयी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads