महिलाओं ने किया सावन सेलिब्रेशन गाए गीत एवं किया डांस - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

महिलाओं ने किया सावन सेलिब्रेशन गाए गीत एवं किया डांस

 महिलाओं ने किया सावन सेलिब्रेशन गाए गीत एवं किया डांस



आरंग

आरंग नगर मे  अधिवक्ता रीति शर्मा के नेतृत्व में सावन सेलिब्रेशन का आयोजन किया।  इस अवसर पर  महिलाओं ने न केवल सावन के गीत गाए साथ ही जमकर डांस भी किया  साथ ही वकालत के पेशे से जुड़ी हुई मैडम रीति ने कहा कि व्यस्ततम लाइफ से कुछ क्षण सावन के लिए निकाल ही लिए है, उन्होंने इस अवसर पर 1 मिनट का गेम जैसे बिंदी लगाना, चीट निकालकर एक्टिंग करना एवं चिमटी से सिक्का उठाना आदि का भी मजा लिया एवं इस सेलिब्रेशन में पहुंचे सिंगर अनूप बैनर्जी ने "हंसिनी ओ हंसिनी" वाला मधुर गीत भी प्रस्तुत किया तथा कोसल मंच के कवि अरविंद वैष्णव ने अपनी कविता "का होथे     सावन के महीना" की सुंदर प्रस्तुति दी।








इस अवसर पर बाकायदा सुहागन भोज भी कराया गया एवं कार्यक्रम में अधिवक्ता  रोशनी सोनी, अधिवक्ता रश्मि मिश्रा, अधिवक्ता शीतल बैस, एवम हाउस वाइफ प्रियतमा चौधरी,शिखा चंद्राकर,  विद्या वैष्णव, अंजू सोनी, मोना बैनर्जी, विजय लक्ष्मी देवांगन, मिकी अग्रवाल एवं बच्चों की भी उपस्थित रही कार्यक्रम का समापन ग्रुप डांस के साथ किया गया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads