एनसीसी -एकता और अनुशासन-सागर शर्मा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

एनसीसी -एकता और अनुशासन-सागर शर्मा

 एनसीसी -एकता और अनुशासन-सागर शर्मा 



राजिम 

एनसीसी भारतीय सेना का एक अभिन्न अंग है। यह भारतीय सेना का एक सहायक बल है। एनसीसी का पूर्ण रूप राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स है। एनसीसी की टैगलाइन है एकता और अनुशासन यानी कि एकता दिखाते हुए अनुशासन बरतना। एनसीसी का गठन 16 अप्रैल 1948 में किया गया था। यह यूटिसी और यूओटीसी को मिलाकर बनाई गई थी। एनसीसी दिवस अथवा एनसीसी डे नवम्बर के चौथे रविवार को प्रतिवर्ष (4th Sunday in November every year) मनाया जाता है। इस दिन एनसीसी के मुख्यालय और विभागों में अलग अलग तरह से उत्सव मनाए जाते हैं।

इस दिन एनसीसी कडेट्स के द्वारा क्षमता का प्रदर्शन किया जाता है। एनसीसी दिवस के तहत स्कूलों और विद्यालयों में परेडों का आयोजन किया जाता है।एनसीसी दिवस के अवसर पर अलग अलग स्तर के एनसीसी अधिकारी एनसीसी के विभिन्न कार्यालयों में युवाओं की प्रेरित करने के लिए जोशीले भाषण देते हैं। यह सब इतना उत्साहपूर्ण होता है कि कैडेट इसे अगले कई सालों तक याद रखते हैं।

पहला एनसीसी दिवस 1948 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू के निर्देशों के तहत मनाया गया था। उन्होने एनसीसी दिवस मनाने का प्रावधान शुरू किया था। नवम्बर के चौथे रविवार को एनसीसी दिवस के रूप में तय किया गया था। इस दिन एनसीसी के मुख्यालय दिल्ली में जोर शोर से उत्सव किया गया था जहां पर एनसीसी के कैडेट्स का शक्ति प्रदर्शन किया गया था।

एनसीसी दिवस का समारोह तब से हमेशा ही यह दर्शनीय होता है। पंडित जवाहरलाल नेहरू का एनसीसी के प्रति एक विशेष आकर्षण था। नेहरू एनसीसी के लिए काफी ज्यादा प्रभावशाली रवैया अपनाते थे। यूटिसी और यूओटिसी को जोड़कर एनसीसी बनाने का फैसला भी पंडित नेहरू का ही था। एनसीसी का महत्व भारतीय सैन्य में काफी ज्यादा है। युद्ध स्तर पर तैयार किए गए सैनिक भारतीय सेना का अभिन्न अंग बनने में काफी ज्यादा सहायक होते हैं। 

एनसीसी का मुख्य लक्ष्य सेना को सहायता प्रदान करना है। इसमें एनसीसी एक हद तक सफल भी हुई है। एनसीसी की टैगलाइन के लिए 11 अगस्त 1978 से चर्चा शुरू की गई थी। एनसीसी को विभिन्न टैगलाइन जैसे “कर्तव्य, एकता और अनुशासन“, “कर्तव्य और एकता”, “एकता और अनुशासन”, जैसे टैगलाइन में से एक टैगलाइन का चुनाव करना था।बाद में काफी चर्चा के बाद “एकता और अनुशासन” का चुनाव किया गया। एनसीसी का लक्ष्य युवाओं में अनुशासन, चरित्र, भाईचारा जैसे गुण को बढ़ाना है।




Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads