कोसल मंच ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नगर के प्रतिभाओं का किया सम्मान, हुआ भव्य आयोजन और काव्य पाठ - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कोसल मंच ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नगर के प्रतिभाओं का किया सम्मान, हुआ भव्य आयोजन और काव्य पाठ

 कोसल मंच ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नगर के प्रतिभाओं का किया सम्मान, हुआ भव्य आयोजन और काव्य पाठ


आरंग


वीडियो .....

 कोसल साहित्य कला मंच आरंग ने प्रतिवर्ष अनुसार नगर की प्रतिभाओं 10वीं एवं 12वीं के प्रथम द्वितीय तथा अन्य बहुत सी प्रतिभाओं का सम्मान किया यह भव्य आयोजन सृजन सोनकर विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल आरंग में आयोजित हुआ,   कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से की गई जिसे वाद्य यंत्रों के माध्यम से सृजन सोनकर की होनहार छात्राएं गायत्री एवं प्रेरणा ने प्रस्तुत किया, कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि चंद्रशेखर चंद्राकर ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा की विद्या एक ऐसा धन है जिसे कोई नहीं चुरा सकता वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मैट्स यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर के पी यादव ने कहा कि हनुमान चालीसा से हमें हनुमान जी के बेहतर मैनेजमेंट के गुण को सीखना चाहिए ताकि हम समय का मैनेजमेंट करना सीखें वहीं प्राचार्य मैट्स डा ए जे खान ने कहां की  जैसे पौधे को पानी देना होता है वैसे ही प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ाना होता है,








इस अवसर पर अध्यक्ष कोसल मंच अनूप नाथ योगी ने मंच की ओर से प्रतिवेदन का वाचन किया तथा सृजन सोनकर एसएमसी अध्यक्ष छत्रधारी सोनकर ने कहा कि विद्यालय के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर एवं समर्पित है, कार्यक्रम में सृजन सोनकर स्कूल एवं सरस्वती ज्ञानदीप विद्यालय द्वारा सराहनीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं मानसी साहू, महत्व योगी, समर यादव, निखिल साहू आदि के द्वारा कराटे प्रदर्शन और झरना लोधी और गोरक्षनाथ योगी द्वारा हनुमान चालीसा का वाचन किया गया

 भी प्रदर्शन  किया गया साथ ही मंच के कवि गण हरमन बघेल, व्ही के गुप्ता,जी आर टंडन,चेतन चौहान,प्रतीक तोंद्रे ने अपनी मधुर कविताओं से श्रोताओं को बांध रखने में सफल हुए, कोसल मंच के द्वारा 10वीं 12वीं नगर टॉपर सिद्धि पटेल, अक्षांश शर्मा, लवली बघेल, कृष सोनकर, अभिनव साहू, प्रांजल चंद्राकर, पंकज गिलहरे, शिखर देवांगन, संगीता जलक्षत्रि, अश्वनी देवांगन एवं पेपर आर्ट में गिनीज बुक ऑफ इंडिया में नाम दर्ज कराने वाले हर्ष पटेल तथा सृजन संस्थान से प्रेरित हो शासकीय सेवा में जाने वाले सफल विद्यार्थियों को भी प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, नगद धनराशि आदि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कोसल मंच सचिव अरविंद वैष्णव एवं आभार आभार मंच उपाध्यक्ष हरीश दीवान ने किया इस अवसर पर मंच के सक्रिय सदस्य महेंद्र पटेल ने  आरंग की ऐतिहासिक गरिमामय नगरी होने को प्रतीक चिन्ह के द्वारा प्रदर्शित किया, साथ ही विलुप्त होती हुई नाचा प्रथा के बारे में कलाकार पुराणिक साहू ने प्रकाश डाला कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथियों में पार्षद ध्रुव कुमार मिर्धा, प्रदुम्न शर्मा सोसल मीडिया प्रभारी कांग्रेस, के के भारद्वाज  अजय कांकरिया नवकार ज्वेलर्स, डाक्टर रामेश्वर चौहान संचालक बाबूजी केयर हॉस्पिटल, लखन लाल सोनकर अध्यक्ष सोनकर समाज, बृजेश अग्रवाल संचालक सोनू पुस्तक भंडार, यशवंत चतुर्वेदी संचालक गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल,  एवं 

 कोसल मंच सरंक्षक माणिकलाल मिश्रा, कोषाध्यक्ष तेजराम यादव सदस्य मितांजलि महंती, होरी लाल पटेल, डीपी नाहक, संरक्षक माणिकलाल मिश्रा आदि एवं देवेंद्र सोनकर,गजेंद्र सोनकर प्राचार्य सृजन सोनकर यशोदा योगी, भारती वर्मा, सरिता योगी, रवि सोनकर, प्रेमलता शर्मा, कल्पना अग्रवाल, शैलेंद्री  सोनकर, पुष्पा सोनकर, आशा सोनकर, हंसराज जलक्षत्रि, लक्ष्मी नारायण पटेल, भीमा यादव, सोहागा देवांगन, सविता राजपूत, आरती सच कपूर, मीना शर्मा, रुचि चंद्राकर,कोकिला योगी, सुमनलता योगी,देवकुमारी यादव,हेमा पुरंडे,अनीशा साहू एवं शाला नायिका वैभवी देवांगन,हेमा राय, के साथ-साथ बहुत अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं व पालक गण उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग एवं सौजन्य नवकर ज्वैलर्स,श्री बालाजी ट्रेडर्स, ढिल्लन ढाबा, मैट्स यूनिवर्सिटी, अध्यक्ष बाजार समिति, सोनू पुस्तक भंडार, बाबूजी केयर हॉस्पिटल, सोनकर समाज आरंग का रहा एवं  समापन गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया कर सभी अतिथियों को नवकार ज्वेलर्स आरंग के सौजन्य से रजत राधाकृष्ण प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads