*स्मार्ट सिटी का सिर्फ नाम , जानलेवा गड्ढे , अधूरे काम , जल भराव से , जनता हलाकान* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*स्मार्ट सिटी का सिर्फ नाम , जानलेवा गड्ढे , अधूरे काम , जल भराव से , जनता हलाकान*

*स्मार्ट सिटी का सिर्फ नाम , जानलेवा गड्ढे , अधूरे काम , जल भराव से , जनता हलाकान*




रायपुर 

 स्मार्ट सिटी वालों ने पाइप लाइन डालने के लिए नगर के रामसागर पारा पूरन दाल मिल गली में गड्ढे खोद डाले गए और पाइपलाइन डालने का काम चालू कर दिया गया है । फिर ठेका एजेंसी द्वारा काम अधूरा और सड़क खुदा हुआ छोड़  दिया गया है । घरों का निस्तारी  पानी निकासी की  पाइप लाइने भी काट डाली है।  घरों से बाहर नाली तक पानी की निकासी के लिए जो नालिया थी वह तमाम तोड़ दी गई है । घरों में पीने के लिए पानी नहीं आ रहा है , क्योंकि पुराने निजी नल कनेक्शन खुदाई से कट  गए हैं ।  निस्तार के लिए पानी नहीं है और घर का गंदा पानी बाहर नहीं जा रहा है । 

गड्ढे इतने खतरनाक हैं कि दिन में पानी भरने की वजह से दिखाई नही देते , और शाम को अंधेरे की वजह से । वाहन तो धंस जाते ही हैं , साइकल ठेले तक गिर जा रहे हैं ।   सड़क खोद डाली गई है , पैदल आने-जाने में भी तकलीफ हो रही है । पीने और निस्तरी के लिए  पानी नहीं है ।

रामसागर पारा पूरन दाल मिल गली के जनसामान्य की गंभीर समस्या  स्मार्ट सिटी को चिढ़ा रही है । इस मुद्दे को निर्वाचित जन प्रतिनिधि प्रमुखता से उठाने के बजाय नदारद हैं ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads