अवैध शराब बेचते पुलिस के हत्थे चढा आरोपी खरोरा पुलिस ने कार्रवाई कर भेजा जेल
अवैध शराब बेचते पुलिस के हत्थे चढा आरोपी खरोरा पुलिस ने कार्रवाई कर भेजा जेल
भरत कुम्भकार /खरोरा
थाना प्रभारा के के कुशवाह ने बताया कि विनोद पंसारी पिता कौशल प्रसाद पंसारी उम्र 42 साल साकिन भैसा थाना खरोरा जिला रायपुर निवासी ग्राम कोताही भैसा के बीच शराब बेच रहा था कि सुचना पर पुलिस दल बल के साथ पहुंच आरोपी को पकड़ा और मय जप्ती मशरूका - 17 पौवा जम्मू स्पेशल व्हिस्की शराब जुमला मात्रा 3.060 लीटर जुमला कीमती 2040 रुपए, 39 पौवा देशी मदिरा मसाला जुमला मात्रा 7.020 लीटर किमती 3190 रूपये, वाहन आई 20 कार क्रमांक सीजी 06 जी.डी. 1100 कीमती 400000 रुपए को जप्त कर 34(2)के मामले बनाकर जेल भेजा क्षेत्र मे पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाई जारी है मिली जानकारी अनुसार कुछ शराब माफियाओ के द्वारा पलारी क्षेत्र बलौदाबाजार जिला से भैंसा क्षेत्र मे शराब खफाने की सुचना मिली है देखना होगा कि पलारी क्षेत्र से आ रही अवैध शराब कोचीयो पर खरोरा पुलिस द्वारा कब सख्त हो कार्यवाही करते हैं।