इस्पात गोदावरी एंड पॉवर की एक ओर उपलब्धि कालेज को समर्पि,क्षेत्रीय विधायक ने किया लोकार्पण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

इस्पात गोदावरी एंड पॉवर की एक ओर उपलब्धि कालेज को समर्पि,क्षेत्रीय विधायक ने किया लोकार्पण

 इस्पात गोदावरी एंड पॉवर की एक ओर उपलब्धि कालेज को समर्पि,क्षेत्रीय विधायक ने किया लोकार्पण



    सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा

सीएसआर से आसपास के गांवो में सड़क नाली अतिरिक्ष कक्ष आदि की सौगात देने वाली सिलतरा की इस्पात गोदावरी एंड पावर लिमिटेड की एक ओर उपलब्धि मांढर कालेज को समर्पित की गई जिसका लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक के कर कमलों से हुआ।

    ओधौगिक क्षेत्र सिलतरा में लगभग सौ से अधिक छोटी बड़ी ओधौगिक इकाइयां होने के बाबजूद एक मात्र इस्पात गोदावरी एंड पावर लिमिटेड ऐंसी ओधौगिक इकाई है जो  सीएसआर से न सिर्फ गांवों के सर्वांगीण विकास में लगी है बल्कि मानव धर्म का भी पालन बखूबी करती आई है कोरोना काल मे आसपास की आठ ग्राम पंचायतों में सुबह शाम दो ढाई सौ भोजन के पैकिट एवं जरूरतमंदों को भरपूर राशन उपलब्ध कराने में भी इस्पात गोदावरी सबसे आगे रही है इस संबन्ध में फेक्ट्री के श्री विवेक अग्रवाल कहते हैं कि आसपास के गांवो का समुचित विकास और मानव सेवा ही हमारा धर्म होना चाहिए यदि किसी क्षेत्र में हम उधोग लगाकर कार्य कर रहे हैं तो उससे होने वाली आय का एक निश्चित अंश उस क्षेत्र के सामयदायिक विकास में लगाना चाहिए ।

    इस्पात गोदावरी ने अब तक सिलतरा मांढर टाडा धरसीवा चरोदा  आदि गांवो में विकास के कई कार्य किये हैं इस श्रेणी में उन्होंने ग्राम पंचायत मांढर में सीएसआर मद से शिक्षा स्नातक महाविद्यालय  में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण भी कराया ताकि कालेज के विधायर्थियो को अध्यापन कार्य मे कमरों की कमी न हो इसका  लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक श्रीमति अनिता योगेंद्र शर्मा  ने किया इसके अलावा धरसीवां में सामुदायिक भवन,सी सी रोड निर्माण का भूमिपूजन भी उन्होंने किया कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस  अध्यक्ष अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा व धरसीवा ग्राम पंचायत के उपसरपंच  साहिल खान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads