*कांग्रेसी टिकिट की भागादौड़ी में व्यस्त तो भाजपाईयो दे रहे घर घर दस्तक* *आचार संहिता ओर प्रत्याशी की घोषणा के पहले ही भाजपा कर रही जड़े मजबूत*
*कांग्रेसी टिकिट की भागादौड़ी में व्यस्त तो भाजपाईयो दे रहे घर घर दस्तक*
*आचार संहिता ओर प्रत्याशी की घोषणा के पहले ही भाजपा कर रही जड़े मजबूत*
*आसान नहीं अब धरसीवा से कांग्रेस की जीत*
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
धरसीवा विधानसभा से कांग्रेसी जहां टिकिट की भागादौड़ी में व्यस्त हैं तो वहीं भाजपा आचार संहिता ओर प्रत्याशी की घोषणा के पहले ही घर घर द्वार द्वार दस्तक देकर भाजपा की जड़े मजबूत करने में युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है भाजपा के अभी से एक प्रकार से चुनावी शँखनाद को देखकर लगता है इस बार धरसीवा से कांग्रेस की जीत कोई आसान नहीं है।
समूचे छत्तीसगढ़ के साथ ही राज्य विधानभा को अपने विधानसभा क्षेत्र में समाहित किये धरसीवा विधानसभा को पुनः जीतकर अपने अधीन करने भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रणनीति बनाकर काम कर रही है ।
*पश्चिम बंगाल के विधायक दे रहे सफलता के मंत्र कर रहे तूफानी दौरा*
क्षेत्र से कांग्रेसी जहां एक ओर अपनी अपनी दावेदारी पेश करने के बाद टिकिट की जुगाड़ में लगे हैं और भागादौड़ी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक पवन सिंह क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं और वह पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र दे रहे हैं विधायक पवन सिंह के साथ सैंकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एक एक गांव जाकर घर घर दस्तक दे रहे हैं इस दौरान भाजपा विधायक हर एक गांव की जमीनी हकीकत जानने के बाद कार्यकर्ताओ की बैठक भी ले रहे और उन्हें समुचित दिशा निर्देश भी दे रहे हैं साथ ही बैठको का दौर भी चल रहा है कुल मिलाकर ऐंसा लग रहा है जैंसे प्रत्याशी की घोषणा ओर आचार संहिता लगने के पहले ही एक तरह से भाजपा ने अपने पक्ष में माहौल बनाने चुनाव प्रचार का श्रीगणेश कर दिया हैं।
*आसान नहीं इस बार कांग्रेस की जीत*
चुनाव के तीन माह पहले से ही अन्य राज्यों के भाजपा विधायकों की छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्षेत्रों में सक्रियता व अन्य स्थानों की तरह धरसीवा विधानसभा में अभी से व्यापक तैयारियां जनसंपर्क बैठकों का दौर जनहित सड़क बिजली पानी की समस्याओं से घिरे गांवो की सच्चाई के साथ ग्रामीणो से संवाद को देखते हुए धरसीवा विधानसभा में इस बार कांग्रेस की जीत कोई आसान नजर नहीं आ रही है।