आप कार्यकर्ताओ ने धरसींवा विधायक की सद्बुद्धि को यज्ञ कर किया कार्यालय का घेराव - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आप कार्यकर्ताओ ने धरसींवा विधायक की सद्बुद्धि को यज्ञ कर किया कार्यालय का घेराव

 आप कार्यकर्ताओ ने धरसींवा विधायक की सद्बुद्धि को यज्ञ कर किया कार्यालय का  घेराव



      सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा

 आम आदमी पार्टी द्वारा निर्धारित जनप्रतिनिधियों के सद्बुद्धि यज्ञ व घेराव कार्यक्रम के तहत रविवार दोपहर 1 बजे धरसीवा विधायक श्रीमती अनीता शर्मा के कार्यालय का घेराव किया गया।



    चुनाव में धरसीवा विधानसभा के मतदाताओं से किए गए वादे को पूरा करने सद्बुद्धि यज्ञ हवन कर उनके निवास का घेराव किया जाएगाl



     आम आदमी पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार झा ने बताया है कि रायपुर जिले के धरसीवा विधानसभा से निर्वाचित श्रीमती अनीता शर्मा द्वारा क्षेत्र के मतदाताओं से किए गए वादे को पूरा नहीं किया गया हैl सद्बुद्धि यज्ञ व घेराव बाजार चौक साकरा में किया जावेगा l सब तरफ गड्ढे, जल भराव, सड़कों का अभाव व्याप्त हैl उन्होंने सिलियरी मांडर अंडर ब्रिज बनाने का वादा किया था l प्रदर्शन का नेतृत्व धरसीवा विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र बिसेन, श्रीराम गुप्ता, लखनलाल साहू,जागेश्वर साहू, मनोज धीवर, सुनील वर्मा, संतोष वर्मा, गंगाराम कश्यप आदि के द्वारा किया जाएगाl कार्यक्रम को सफल बनाने जिला अध्यक्ष नंदन कुमार सिंह, लोकसभा अध्यक्ष विजय गुरबक्सनी, सचिव पीएस पन्नू, वीरेंद्र पवार, कलावती मार्को, अनुषा जोसेफ, ललिता मंडलेकर, तेजेंद्र चंद्राकर, आदि ने की हैl

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads