*कागदेही में टीबी जागरूकता अभियान*
*कागदेही में टीबी जागरूकता अभियान*
आरंग
छत्तीसगढ़ को टीबी बीमारी से मुक्त करने के लिए सरकार निरंतर विभिन्न योजना चला कर इस कार्य में जुटी हुई है। जिसमे निश्चय पोषण योजना टीबी मरीज सूचना दाता रोगी के देखभाल करने की योजना एवं टीबी चैंपियन की नियुक्ति कर टीबी मरीजों को लगातार होम विजिट कर उनको सही मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इसी क्रम में कार्य रहता है इसी क्रम मे रविवार को नगर पंचायत समोदा के कागदेही गॉव में टीबी खोज अभियान शिविर लगा कर टीबी के लक्षण के बारे में बताया गया तथा टीबी से बचाव के बारे में ग्रामीणों को बताया गया। साथ ही टीबी संभावित लोगो का बलगम संग्रहित कर जाँच के लिए समुदायिक स्वस्थ केंद्र आरंग भेजा गया। इस शिविर के दौरान पूर्व सरपंच नारायण कुर्रे, पुरुषोत्तम कुमार साहू दीपक कुमार सोनकर टीबी चैंपियन व रामचंद साहू खुलेश साहू राकेश साहू मोहन यादव प्रेणनाथ कुर्रे व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें।