बच्चों ने पर्दे पर देखा मुंशी प्रेमचंद की पंच परमेश्वर - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बच्चों ने पर्दे पर देखा मुंशी प्रेमचंद की पंच परमेश्वर

 बच्चों ने पर्दे पर देखा मुंशी प्रेमचंद की पंच परमेश्वर 



अभनपुर 

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सेजेस) अभनपुर में कहानी सम्राट मुंशी प्रेमचंद के जयंती के उपलक्ष्य में  बच्चों को पंच परमेश्वर की कहानी को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया जिसका उद्देश्य  प्रेमचंद की कहानियों के जरिए समाज के विभिन्न वर्गों में शांति सद्भावना, मूल्य विकसित करना।




प्रेमचंद की कहानियों के विषयवस्तु को समसामयिक मुद्दों से जोड़ कर देखने का प्रयास करना ताकि लोगों में प्रगतिशील समाज के लिए गंभीर बने कहानी के माध्यम से मानवीय लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों के प्रति क्रमिक जागरूकता विकसित करना ।

किशोर किशोरियों व विद्यार्थियों में सृजनात्मक और रचनात्मकता के गुण विकसित करन युवाओं और समुदाय के लोगों में समाज से सरोकार रखने वाले साहित्य के प्रति रुचि विकसित करना ।

31 जुलाई को कहानी सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती थी अत: बच्चों को पंच परमेश्वर 

कहानी के माध्यम से न्याय व्यवस्था और पक्षपात रहित न्याय की उपयोगिता पर आधारित चर्चा किया गया चूंकि किसी भी लोकतांत्रिक देश की शासन व्यवस्था काफी कुछ न्याय व्यवस्था पर निर्भर होती है। अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के सहयोग से विकासखंड के अनेक विद्यालयों में मुंशी प्रेमचंद जी की अनेक कहानियों को पर्दे पर दिखाया जा रहा है । विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नाज़िमा ऐजाज ने इस कार्य की सराहना किया इस अवसर पर अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन से अंकिता ठाकुर , खुलेश्वर जी जबकि कन्या विद्यालय से वरिष्ठ व्याख्याता पी.आर.तारक ,हेमन्त कुमार साहू ,लोकेश्वर साहू समेत लगभग 150 बच्चों ने पंच परमेश्वर देखा ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads