इंदौर के न्यू प्लासिया ब्रह्माकुमारीज ओमशान्ति भवन मे मनाया गया स्वंतत्रता दिवस
इंदौर के न्यू प्लासिया ब्रह्माकुमारीज ओमशान्ति भवन मे मनाया गया स्वंतत्रता दिवस
इंदौर
ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेंद्र पर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।इस अवसर पर विशेष रूप से भीलवाड़ा से पधारी बी के इंद्रा बहन ने कहा कि आज के दिन हम अंग्रेजो से आज़ाद हुये, लेकिन अभी भी मन की जंजीरों में बंधे हुए हैं। जिस कारण आज़ाद होते भी बंधन में है, ईश्वरीय याद से, दृढ़ संकल्प से, हिम्मत से सभी बुराईयों को भगाना है, ताकि हम बुराई रूपी परतंत्रता से मुक्त हो सके।
जस्टिस बी डी राठीजी ने कहा कि हम सब आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे है, लेकिनआजादी के पूर्व ही 1937 में परमात्मा ने भारत देश मे अवतरित होकर ऐसी शिक्षा दी, जिससे ईश्वरीय शक्ति अनुभव कर सकें और ओरो को भी ऐसी शक्ति से भरपूर कर सके।
इस खुशी के अवसर पर ज़ोन इंचार्ज आदरनीय डॉ आरती दीदी जी ने तिरंगा लहराया, गुब्बारे छोड़े, मिठाईयां बांटी गई।इस शुभ अवसर पर ब्रह्माकुमारी ओम शांति भवन की ब्रह्माकुमारी बहने व भाई उपस्थित रहे।