राधा कृष्ण विद्या मंदिर उ मा विद्यालय आरंग में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
राधा कृष्ण विद्या मंदिर उ मा विद्यालय आरंग में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
आरंग
स्थानीय राधा कृष्ण विद्या मंदिर उ मा विद्यालय आरंग में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय ध्रुव कुमार गुप्ता, सर्वराकार राधा कृष्ण मंदिर द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं मार्च पास्ट को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि ने उदबोधन मे कहा कि आज भारत विकास पथ पर चलकर विश्व गुरु के रूप मे आगे बढ़ रहा हैं, सावन कुमार शुक्ला अध्यक्ष राधा कृष्ण विद्या मंदिर समिति द्वारा सर्वप्रथम स्वराज के लिए आवाज मंगल पाण्डेय द्वारा उठाई गई। शाला के प्राचार्य द्वारा स्वतंत्रता के लिए अनेको माँ की गोद सुनी हो गई। बहनो के मांग की सिंदूर उजड़ गई एवं अनगिनित वीर शहीद हो गये।
उनके त्याग एवं बलिदान के कारण ही हमे यह आजादी प्राप्त हुई है। इस अवसर पर कक्षा ग्यारहवी की छात्रा सिद्दिका कौसर द्वारा गीत " ये देश मेरे.….", उमाशंकर धीवर कक्षा नवमी द्वारा भाषण, स्काउड के भैया बहनो द्वारा मार्च पास्ट एवं लेजिम डम्बल द्वारा मनमोहक प्रदर्शन किया गया। कक्षा आठवी एवं नवमी की बहनो द्वारा बारामसि गीत पर नृत्य एवं बारहवी की बहनों द्वारा देश भक्ति गीत " तेरे मिटी मे मिल जवा ..." बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर समिति के सदस्य सतीश चन्द्र अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल एवं विद्यालय के समस्त आचार्य, आचार्या उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन नंदनी चंद्राकर एवं आभार प्रदर्शन संस्था प्रमुख अशोक कुमार ठाकुर के द्वारा किया गया।