*सांकरा में गौवंश के खून से सनी सड़क* *धरसीवा से सांकरा तक सप्ताहभर में तीन गायों की हो चुकी दर्दनाक मौत* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सांकरा में गौवंश के खून से सनी सड़क* *धरसीवा से सांकरा तक सप्ताहभर में तीन गायों की हो चुकी दर्दनाक मौत*

 *अब सांकरा में गौवंश के खून से सनी सड़क*



*धरसीवा से सांकरा तक सप्ताहभर में तीन गायों की हो चुकी दर्दनाक मौत*

   सुरेन्द्र जैन /धरसीवा


चरोदा से लेकर सांकरा धनेली तक  गौवंश की सड़क पर मौजूदगी ओर भारी वाहनों में उनकी दर्दनाक मौत का सिलसिला जारी है शुक्रवार की सुबह भी सांकरा में एक गाय को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई बीते एक सप्ताह में ही चरोदा से सांकरा धनेली तक तीन गायों की मौत हो चुकी है।

     शुक्रवार की सुबह सुबह ही लोगों ने सिक्स लाइन के बाजू से निकली सर्विस रोड पर सांकरा में बजरंग ट्रेडर्स के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत गाय को देखा स्थानीय गौ सेवक गौ माता की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर  मिलते ही मौके पर पहुचे विश्व हिंदू परिषद धरसीवा के उपाध्यक्ष श्रवन राजपुत , प्रखन्ड सह संयोजक लोकेश साहु , खन्ड संयोजक राजा साहू , ग्राम सहसंयोजक आर्या ने  अंतिम संस्कार किया गया 

    *सोनू सिंह करते हैं जेसीवी कि मदद*




  गौसेवा में लगे गौसेवकों को सड़क हादसों में गौवंश की मौत के बाद अंतिम संस्कार  तन मन ओर धन स्वयं का ही समर्पित करना होता है ऐंसे में जेसीबी से गड्ढा खुदवाना बहुत महंगा रहता है लेकिन इस कार्य मे सोनू सिंह नामक गौभक्त अपनी जेसीबी मशीनी उपलब्ध कराकर गौसेवकों का सहयोग करते रहते हैं।

*रायपुर कलेक्टर के सख्त फरमान का क्षेत्र मे नहीं असर,जिम्मेदारों का अता पता नही सड़को पर दिखे गौवंश*












   लगता है हाईकोर्ट ओर राज्य शासन के आदेश का धरसीवा क्षेत्र में मख़ौल उड़ाया जा रहा है तभी तो आये दिन किसी न किसी गाय की हादसे में मौत और किसी न किसी दुपहिया चालक के दुर्घटना में घायल होने की घटनाओँ के बाद भी सड़को पर जगह जगह गौवंश नजर आ रहे हैं शुक्रवार की सुबह भी रावाभाटा सांकरा धनेली सिलतरा आदि में हाइवे पर पुल के ऊपर गांव के अंदर जहां तहां सड़को पर गौवंश नजर आए सिक्स लाइन पर चरोदा ब्रिज सिलतरा में जीके टाउन शिप के सामने ओर अब सांकरा में तीन गायों की सप्ताहभर में दर्दनाक मौत सड़क हादसों में हो चुकी है लेकिन न तो ग्राम पंचायते ध्यान दे रहीं न गौठान संचालक न ही स्थानीय प्रशासन में बैठे जिम्मेदार ध्यान दे रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads