जनसमस्याओं को लेकर भाजपा नेता के नेतृत्व में जिलाधीश को सौपा ज्ञापन
जनसमस्याओं को लेकर भाजपा नेता के नेतृत्व में जिलाधीश को सौपा ज्ञापन
सुरेन्द्र जैन /धरसीवा
क्षेत्र में विकास कार्य ना हो पाने ओर जनसमस्याओं को लेकर गुरुवार को भाजपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महामंत्री अशोक सिंहा के नेतृत्व में ग्रामीणो ने जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में धरसीवा विधानसभा के अंतगर्त कुरुद सिलयारी क्षेत्र के विकास कार्य मे विफलता का आरोप लगाते हुए निष्क्रीयता की वजह से गाँव के लोगो का जनजीवन प्रभावित होने की बात कही गई है।
ज्ञापन में नो सूत्रीय मांगों में सर्वप्रथम बरसों से की जा रही
पहला -सिलयारी रेल्वे ओवरब्रिज की मांग को एक बार फिर करते हुए कहा है कि उक्त मांग आज तक पूरा न हो पाने की वजह से आम जनता को घंटों फाटक में खड़े होकर अपना समय बर्बाद करना पड़ता है, जिससे उनके आवश्यक कार्य पूर्ण नहीं हो पाने की वजह से उन्हें मानसिक, शारीरिक व आर्थिक परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है जनता परेसान है
दूसरी मांग- सिलयारी के डॉ. खुबचंद बघेल शासकीय हाई स्कुल से संबंधित है जिसमे कहा है कि हमारे प्रथक छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वपन दृष्टता डॉ. खूबचंद बघेल के द्वारा स्थापित स्कुल में शिक्षकों की बहुत कमी है जिससे शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है और बच्चो का जीवन बर्बाद हो रहा है
तीसरी मांग- सिलयारी कुरुद गोढ़ी मार्ग, सिलयारी कुरुद कपसदा मार्ग (लुनिया रोड) का निर्माण न होने से ग्रामीणो को हो रही समस्या की है…
चौथी मांग- सिलयारी रेल्वे गुड्स सायडिंग को अवैध बताते हुए बन्द करने की मांग की है ग्रामीणो का कहना है कि एक तो पर्याप्त जगह नहीं है दूसरा यह स्कुल से लगे होने से बच्चो की परेसानी भी होती है इसलिए इस साइडिंग को तत्काल बन्द किया जाए
पांचवी मांग- सिलयारी धरसीवा क्षेत्र में हो रही विद्युत अव्यवस्था की है बिजली की भारी कटौती से ग्रामीण परेसान है बिजली कटौती तत्काल बंद की जाए।
छठवीं मांग- किसानों से संबंधित है भाजपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महामंत्री अशोक सिन्हा ने आरोप लगाते हुये कहा कि किसानों को जबरदस्ती वर्मीकम्पोस्ट खाद के नाम पर मिट्टी, राख देकर ठगा जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व बिलासपुर हाईकोर्ट में इस बारे में पी.आई. एल. भी दाखिल की गई थी, जिसमें किसानों को जबरदस्ती वर्मीकम्पोस्ट लेने की बाध्यता को खत्म किया गया था बाबजूद अब भी किसानों को दबावपूर्वक वर्मीकम्पोस्ट खाद दिया जा रहा है, जिससे किसानों में भारी रोष है इस बाध्यता को खत्म किया जाये।
सातवी मांग- धरसींवा तहसील कार्यालय से संबंधित है जिसमें कहा है कि आम जनमानस का छोटा-मोटा कार्य भी तहसील में नहीं हो रहा है। भाजपा नेता सिन्हा ने आरोप लगाया कि तहसील कार्यालय दलालों का अड्डा बन गया है कार्यालय में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि बिना पैसा दिये कोई भी कार्य नहीं हो रहा है
आठवी मांग- अवैध को लेकर है भाजपा नेता सिन्हा ने कहा कि आबकारी विभाग की निष्क्रियता से अवैध शराब कोचिये की बाढ़ आ गई है
भाजपा नेता अशोक सिन्हा ने कहा है कि यदि सभी मांगो को 7 दिवस के भीतर हल नही किया तो मजबूरन भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन सिलयारी में किया जाएगा।