211 वाहिनी सीआरपीएफ, थनौद, नया रायपुर के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

211 वाहिनी सीआरपीएफ, थनौद, नया रायपुर के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान

211 वाहिनी सीआरपीएफ, थनौद, नया रायपुर के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान



थनौद, (नया रायपुर)

 आजादी के अमृत महोत्सव पर दिनांक: 14/08/2023 को 211 वाहिनी के०रि०पु०बल, थनौद, नया रायपुर के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान 2023 तथा मेरा मिट्टी मेरा देश अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले चरण मे हर घर तिरंगा अभियान के अर्न्तगत बाइक रैली का आयोजन किया गया।





 जिसका मुख्य उद्देश्य आस पास के गाँवो के ग्रामवासियों में राष्ट्रीयता तथा देशप्रेम की भावना को जाग्रत करना था। इसी कम मे थनौद तथा काठिया गाँव में बाइक रैली निकाली गई और हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत तिरंगा वितरित किया गया । इस कार्यक्रम में ग्रामिणो ने अपनी उत्साहपुर्ण उपस्थिति दर्ज कराई. खासतौर पर बच्चो का उत्साह अतुलनीय रहा। कार्यक्रम में थनौद गाँव के सरपंच श्री अक्षय कुमार साहु जी तथा कठिया ग्राम पंचायत के सरपंच श्री रघुनंदन यादव जी, श्री दानीराम साहु, पूर्व जिला पंचायत सदस्य , श्रीमति शिला देवी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने अपनी उपस्थिति दी । कार्यक्रम के दुसरे चरण मे वाहिनी मुख्यालय मे मेरा मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत वीर शहीद टेक राम वर्मा जी की शहादत को याद कर उनकी धर्मपत्नी वीरनारी राज कुमारी वर्मा जी तथा उनकी वीर सुपुत्री जाह्नवी का सम्मान श्री संजीव रंजन, कमाण्डेट की उपस्थिति में वाहिनी मुख्यालय 211 के०रि०पु०बल थनौद, नया रायपुर मे किया गया। श्री संजीव रंजन जी के द्वारा वीर शहीद टेक राम वर्मा जी के देश के प्रति अपना सर्वस्व बलिदान करने के मार्मिक पलों को याद कर उनके देश की प्रति समर्पण को श्रद्धांजली अर्पित की गई। उपरोक्त कार्यक्रम मे वीर नारी राज कुमारी वर्मा जी तथा उनकी सुपुत्री जाह्नवी के साथ श्री रंजन कुमार बहाली ( द्वितीय कमान अधिकारी) श्री काजी इरफान जिलानी (द्वितीय कमान अधिकारी), श्री वाइ० के० नैक्सन (एडजुटेन्ट), निरीक्षक संजीव कुमार भोई और बल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads