वंडर लिटिल ब्वाय लक्षित ----- गोयल परिवार के साथ गरियाबंद जिला और छत्तीसगढ़ का उभरता सितारा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

वंडर लिटिल ब्वाय लक्षित ----- गोयल परिवार के साथ गरियाबंद जिला और छत्तीसगढ़ का उभरता सितारा

 वंडर लिटिल ब्वाय लक्षित ----- गोयल परिवार के साथ   गरियाबंद जिला और छत्तीसगढ़ का उभरता सितारा

वेस्ट से बेहद बेस्ट मास्टर लक्षित 

देवभोग/ नवापारा राजिम ....

 नन्हा पथिक हूं ईश्वर ने जो दिया है वरदान... परिवार- समाज -प्रदेश --प्यारे भारत देश का पूरे विश्व में बढ़ाऊंगा मान... जी हां यह बिल्कुल सच है छत्तीसगढ़ गरियाबंद जिले के अंतिम छोर उड़ीसा बॉर्डर से लगे देवभोग ब्लॉक का एक प्रमुख कस्बाई नुमा गांव है उरमाल इस गांव के निवासी और गरियाबंद जिले मे जाना पहचाना नाम गोयल परिवार का है --इनके प्रथम पीढ़ी में स्वर्गीय मिश्रीलाल गोयल पांचवें दशक से 90 के दशक तक बेहद सफल व्यापारी के साथ समाज सेवा राजनीति और व्यावहारिकता मे पूरे अंचल में जाना पहचाना नाम था इसी में दूसरी पीढ़ी मे स्वर्गीय ओमप्रकाश गोयल जो अपने पिता के पद चिन्हों में चलते हुए व्यापार समाज सेवा राजनीति और पत्रकारिता में एक नया मुकाम बनाया ।तीसरी पीढ़ी में इनके सुपुत्र जसवंत गोयल  शिक्षा के क्षेत्र और किराना व्यापार में एक सटीक वैल्यू का पालन करते हुए सामाजिक सेवा में कर्मयोगी की तरह लीन रहते हैं इसमें इनकी धर्मपत्नी श्रीमती कृतिका गोयल बखूबी साथ देती हैं चौथी पीढ़ी में इन्हीं के इकलौते पुत्र वंडर ब्वॉय लिटिल स्टार मास्टर लक्षित गोयल है।


क्ले से नागराज की बेहद सुंदर आकृति का प्रदर्शन मास्टर लक्षित 

मास्टर लक्षित अपने माताजी  की सीख और पिता की छत्रछाया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.... अपने गांव के सरस्वती शिशु मंदिर जो शिक्षा के क्षेत्र में आंचल में अपना अलग स्थान रखता है और इसका पूरा श्रेय स्कूल के व्यवस्थापक जसवंत गोयल जी को जाता है स्कूल के कक्षा अरुण में 5 वर्षीय लक्षित पढ़ाई करते हैं, पढ़ाई में अव्वल दर्जा प्राप्त करने के साथ अपने अनोखी क्रिएटिविटी एवं उसमें कमाल की महारत हासिल करने की वजह से आम लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं, उनकी सबसे बड़ी खासियत है वेस्ट से बेहद बेस्ट बनाना वह भी कुछ मिनटों में बना लेने की खासियत, इसका  प्रमाण विशेष संवादाता महेंद्र सिंह ठाकुर ने

 स्वयं अपनी आंखों से देखे जब पापा की दुकान में इलायची के रैपर से कुछ ही मिनट में बेहद शानदार आर्टिकल बनाकर दिखाया। मास्टर लक्षित बच्चों के खेलने के मिट्टी तरह मुलायम क्ले से कुछ  मिनट में नागराज की आकृति बनाकर दिखाए।

लाइट से मनमोहक प्रयोग करते मास्टर लक्षित

समाज और देश सेवा के साथ बिल्कुल अकेले काम करने का जुनून ....मास्टर लक्षित के पापा दीन हीन की सेवा के साथ सदैव समाज सेवा में लगे रहते हैं चाहे ब्लड डोनेशन का मामला हो, मरीजों की सेवा हो ,समाज देश का कोई काम इसमें अग्रणी रहते हैं इस तरह मास्टर लक्षित भी है जैसे ही मास्टर लक्षित को पता चलता है पापा जी किसी जरूरतमंद की सेवा में जा रहे हैं तो उनके पुत्र मास्टर लक्षित भी साथ जाने की जिद पकड़ लेते हैं मास्टर लक्षित बहुत सधे स्वर में बात करके सब का मन मोह लेते हैं, निश्चित तौर पर मास्टर लक्षित आगे चलकर अपने परिवार समाज प्रदेश और देश का नाम पूरे मेहनत के साथ अवश्य रोशन करेंगे।




Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads