निष्कतजन सेवा निकेतन परिवार एवं स्कूली छात्र छात्राओ संग दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का जन्म दिन मनाया
निष्कतजन सेवा निकेतन परिवार एवं स्कूली छात्र छात्राओ संग दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का जन्म दिन मनाया
आरंग
विधानसभा आरंग में आम आदमी के द्वारा पार्टी सुप्रीमो श्री अरविंद केजरीवाल का जन्म दिन को सेवा सरोकार के तहत सेवा निकेतन परिवार के साथ निष्कत जन सहित स्कूली छात्र छात्राओ के संघ पार्टी सुप्रीमो का जन्म दिन मनाया गया।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिक्षा स्वास्थ्य रोज़गार एवं मूलभूत नागरिक सुविधा सहित विकास मॉडल का डंका पूरे विश्व में फैलाने वाले , बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं शहीद भगत सिंह के सपनों का भारत समता मूलक समाज के सपने को एवं देश के नवनिर्माण के लिये प्रतिबद्ध यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के जन्मदिन को सेवा सरोकार के तहत सेवा निकेतन में निष्क्त जन के साथ केक काट कर जन्म दिन मनाया। एक दूसरे को केक खिलाकर मिठाई फल वितरण कर जन्म दिन को हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया। एवं निष्क्त जन एवं सेवा निकेतन परिवार सहित स्कूली छात्र छात्राओ ने श्री अरविंद केजरीवाल साहब के सुदीर्घ जीवन सहित उनके राजनीतिक जीवन जो भारत माता की सेवा में समर्पित है ,उसके लिए प्रभु से उनके सुदीर्घ जीवन एवं राजनीतिक जीवन में देश के प्रधानमंत्री बन देश की सेवा के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। सबने इतनी शक्ति हमे देना दाता का गायन कर ईश्वर से प्रार्थना किया। यह पल बहुत ही आत्मीय पल रहा जिसमें निष्क्त जन छात्र छात्राए श्री केजरीवाल के लिए अटूट प्रेम करते हुय भावुकता से दुआ दिया एवं जन्म दिन मनाया।
केजरीवाल जी के जन्म दिन के कार्यक्रम में विधान सभा आरंग से आमआदमी पार्टी के कार्यकर्ता श्री परमानंद जांगड़े श्री डागेश्वर भारती श्री राजू कुर्रे श्री विक्की टंडन श्री भुनेश जांगड़े श्री देवेंद्र बंजारे श्री जनक राज जोगी श्री चुनामनी बंजारे श्री राकेश जांगड़े आदि साथी कार्यक्रम में भाग लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।