राखी त्यौहार में ऑटो चालकों एवम बासुदेवो ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राखी त्यौहार में ऑटो चालकों एवम बासुदेवो ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

 राखी त्यौहार में ऑटो चालकों एवम बासुदेवो  ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश



आरंग

 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम आरंग अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है, इसी कड़ी में रक्षाबंधन के पावन पर्व में बस स्टैंड व सदर आरंग में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें उत्साह से फल वाले, खोमचे वाले,  चाय वाले,वासुदेव गण,व्यापारी बंधु एवं  ऑटो चालको ने उत्साह से अपनी सहभागिता दी  एवं ऑटो चालकों ने कहा की मतदान महादान है जबकि वासुदेव गणों ने मंत्रोच्चार कर राखी बांधते हुवे शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया साथ ही सहभागी जनों ने कहा वे स्व प्रेरित होकर अवश्य ही लोगों को जागरूक करेंगे । इस अवसर पर स्वीप प्रभारी शिक्षक गण महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव ने उन्हें निष्पक्ष लोकतांत्रिक मतदान की शपथ दिलवाई ।






इस अभियान में लाला साहू,बल्लू यादव,रवि यादव,संतोष साहू,किशन साहनी,महेंद्र मिर्धा, टिकम साहू,रवि गोस्वामी,नारायण राम, मोधू बासुदेव,जितेंद्र वासुदेव,राकेश नामदेव,व्यापारी गण रमेश आहूजा,राकेश नामदेव,अनिल आहूजा,रवि आहूजा,रामचंद्र आहूजा,विनीत गुप्ता,चंद्रशेखर लोधी आदि की सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads