थम नहीं रहे धरसींवा क्षेत्र के उधोगो में हादसे अब मारुति फेक्ट्री में हुई आदिवासी श्रमिक की मौत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

थम नहीं रहे धरसींवा क्षेत्र के उधोगो में हादसे अब मारुति फेक्ट्री में हुई आदिवासी श्रमिक की मौत

 थम नहीं रहे धरसींवा क्षेत्र के उधोगो में हादसे अब मारुति फेक्ट्री में हुई आदिवासी श्रमिक की मौत



*स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी नहीं*



*तीन बेटियों के सर से उठा पिता का साया*

     सुरेन्द्र जैन /धरसीवा

  उधोगो में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आये दिन किसी न किसी उधोग में कोई न कोई गरीब श्रमिक काल कवलित हो रहा है अब सिलतरा की मारुति फेक्ट्री में हादसे में एक आदिबासी श्रमिक कुमार पोर्ते की मौत से तीन बेटियों के सर से पिता का साया उठ गया वहीं घटना के चौबीस घंटे बाद तक स्थानीय पुलिस का कहना था कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं।



     सिलतरा ओधोगिक क्षेत्र के फेस टू में बहेसर मार्ग पर स्थित मारुति फेक्ट्री में हादसे में एक श्रमिक की मौत की खबर इस प्रतिनिधि को शनिवार की दोपहर को मिली इसकी पुष्टि करने जब इस प्रतिनिधि ने धरसीवा पुलिस थाना ओर सिलतरा पुलिस चौकी में संपर्क किया तो पता चला पुलिस को ऐंसी किसी भी घटना की कोई जानकारी नही है तब इस घटना की पुष्टि करने इस प्रतिनिधि ने श्रमिक नेता राज सिंह हाड़ा से संपर्क किया राजसिंह हाड़ा ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है पूरी जानकारी के लिए उन्होंने बीरगांव के निगम पार्षद खेमराज साहू से संपर्क स्थापित करने नम्बर दिया पार्षद खेमराज साहू ने बताया कि बीरगांव निवासी कुमार पोर्ते नामक आदिबासी श्रमिक की हादसे में मारुति फेक्ट्री में मौत हुई है उन्होंने मृतक के घर का पता भी बताया खोजते खोजते जब मृतक के घर पहुचे तो दरवाजा अंदर से बंद था पड़ोसियों ने बताया कि कुमार पोर्ते यही रहते थे वह मारुति फेक्ट्री सिलतरा में काम करते थे कल हादसे में उनकी मृत्यु हुई है।

    इधर श्रमिक नेता राज सिंह हाड़ा भी मृतक के परिजनों से मिलने शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर पहुचे

     श्रमिक नेता राजसिंह हाड़ा ने बताया कि मृतक की तीन बेटियां हैं इस घटना से पिता का साया उनके सर से उठ गया है आये दिन किसी न किसी उधोग में गरीब मजदूरों की मौत हो रही है बीते एक पखबाड़े मे ही बोरझरा कि बजरंग पावर फिर एसकेएस इस्पात ओर मारुति फेरस आदि फेक्ट्रियो में करीब आधा दर्जन गरीब श्रमिको की मौत हो चुकी है ऐंसी घटनाएं न हों इसके लिए हेल्थ एंड सेफ्टी विभाग और पुलिस प्रशासन को सख्ती करने की जरूरत है।

   *मारुति फेक्ट्री में पूर्व में भी हो चुके हादसे*

 सिलतरा की मारुति फेक्ट्री में यह कोई पहला हादसा नहीं है इसके पहले भी हादसों में श्रमिक अपनी जान गंवा चुके हैं लेकिन हेल्थ एंड सेफ्टी विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही न करने से घटनाओं की पुनरावृति जारी है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads