पेंशन अदायगी आदेश से सेवानिवृत्ति साथियों के चेहरे पर छाई खुशियां
पेंशन अदायगी आदेश से सेवानिवृत्ति साथियों के चेहरे पर छाई खुशियां
आरंग.
शासकीय सेवा की लंबी अवधि अधिवर्षकी आयु 62 वर्ष पूर्ण कर लेने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग एन पी कुर्रे ने तत्परता दिखाते हुए सभी सेवा निवृत्त साथियों का पुष्प हार से स्वागत किया, मुंह मीठा कराया एवं पेंशन अदायगी आदेश देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
31 अगस्त की स्थिति में सेवानिवृत्ति द्वारिका प्रसाद साहू प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक कुरूद सेवा अवधि 37 वर्ष, पवन कुमार चंद्राकर शिक्षक पूर्व माध्यमिक तांदुल सेवा अवधि 36 वर्ष, भरत लाल साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला गुमा सेवा अवधि 38 वर्ष, यार दास बघेल प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पचेड़ा सेवा अवधि 36 वर्ष, पेमल लाल साहू प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक बालक मंदिर हसौद सेवा अवधि 38 वर्ष, परदेसी राम वर्मा उच्च श्रेणी शिक्षक पूर्व माध्यमिक सनडी सेवा अवधि 37 वर्ष, इसके लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुर्रे ने अपने लिपिको एवं सहायकों की प्रशंसा करते हुए संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा पेंशन रायपुर संभाग छत्तीसगढ़ का भी आभार माना। साथ ही द्वारिका प्रसाद साहू एवं पवन कुमार चंद्राकर आदि ने कहा कि हम अपने स्कूली जीवन को कभी नहीं भूल सकते, उन्होंने कहा कि एक विद्यार्थी जो पढ़ता नहीं था दुकान में बैठता था उनके प्रयास से वह स्कूली धारा में शामिल हुआ और आज डबल एम ए करके प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है ऐसी अनेकों घटनाएं हैं जो हमें विद्यालय एवं संबंधित गतिविधियों में से हमेशा जोड़ कर रखेंगे। इस अवसर पर बधाई देने वालों में सहायक ग्रेड के के डहरिया, गिरधर ढीढी, घनश्याम रात्रे, परियोजना अधिकारी योगेश्वर साहू,संकुल समन्वयक परमेश्वर चतुर्वेदानी, शिक्षक अरविंद वैष्णव, सहायक ग्रेड 3 पी डी मानिकपुरी ,,लकी डहरिया, भानु साहू, के आर बंदे, उपेंद्र देशलहरे,शिव कुमार गायकवाड,लेखराम ध्रुव राजपाल चंद्राकर, याशिका शर्मा, भुवनेश्वरी कुंजे, वेद प्रकाश पटेल, डागेश्वर साहू आदि की उपस्थिति रही।