ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष टिकेन्द्र बघेल ने विधानसभा चुनाव के लिए पेश किये दावेदारी
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष टिकेन्द्र बघेल ने विधानसभा चुनाव के लिए पेश किये दावेदारी
अभनपुर
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष टिकेन्द्र बघेल ने विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी पेश की उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विद्याभूषण सोनवानी के पास अपना आवेदन जमा किया।
टिकेंद्र बघेल वरिष्ठ समाजसेवी हैं जो काफी लंबे समय से सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहें हैं।1997 से कांग्रेस पार्टी से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरूआत की और अब तक वे कांग्रेस में ही रहकर पार्टी की सेवा कर रहे हैं।इस बीच समाज का झुकाव जोगी कांग्रेस की ओर रहा पर उन्होंने पार्टी में ही रहना उचित समझा।कांग्रेस सेवादल में जिला संगठन मंत्री, जिला मुख्य संगठक(अध्यक्ष), प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश संगठक फिर प्रदेश कार्यालय मंत्री, अखिल भारतीय सोनिया गांधी एसोसिएशन में राष्ट्रीय महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभालते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अभनपुर के लगातार दो बार अध्यक्ष रहे हैं,वर्तमान में वे जिला कांग्रेस कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। जिनके नेतृत्व में कांग्रेस ने दो विधानसभा चुनाव जीता।
सामाजिक क्षेत्र में भी उन्हें काफी लंबा अनुभव रहा है ,प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज अभनपुर के ब्लाक अध्यक्ष , सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति रायपुर छत्तीसगढ़ के प्रदेश सह सचिव, गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी रायपुर छत्तीसगढ़ में कृषि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ,बाबू नंद कुमार बघेल जी की संस्था मतदाता जागृति मंच में प्रदेश महामंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं।
2019 के पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े,जिसमे भीतरघात के कारण बहुत कम वोट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। जहां तक विधानसभा चुनाव का सवाल है,अभनपुर विधानसभा में 77 गांव में सतनामी समाज के लोग निवास करते हैं लेकिन अभी तक सतनामी समाज को दूसरे स्थान पर रहना बताया जाता है, जबकि गांव की संख्या 122 है हकीकत में सतनामी समाज दूसरे नहीं बल्कि प्रथम स्थान पर हैं उसके बावजूद उसके बावजूद सतनामी समाज को कभी भी विधानसभा का टिकट राष्ट्रीय पार्टियों से नहीं दिया गया। अभनपुर विधानसभा में 13 में 11 बार साहू समाज को टिकट प्राप्त हुआ है जिसमें पांच बार भारतीय जनता पार्टी और आठ बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की।
वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के प्रति उनके ही पार्टी के लोगों की नाराजगी सामने आ रही है। इस स्थिति में बघेल जी सतनामी समाज से प्रबल दावेदार तो हैं ही कांग्रेस के लिए भी मजबूत दावेदार साबित होंगे, क्योंकि सामाजिक राजनीतिक एवं आर्थिक पकड़ अच्छी है और कांग्रेस के निष्ठावान ,कर्मठ,जुझारू वेल एजुकेटेड जमीनी कार्यकर्ता हैं यदि सतनामी समाज से इन्हे टिकट दी जाती है तो निश्चित तौर पर कांग्रेस पुनः जीत दर्ज कर सकती है।

