ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल में Y20 के अंतर्गत "स्वास्थ्य, तंदरूस्ती और खेल" थीम के अंतर्गत किया गया कार्यक्रम - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल में Y20 के अंतर्गत "स्वास्थ्य, तंदरूस्ती और खेल" थीम के अंतर्गत किया गया कार्यक्रम

 ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल में Y20 के अंतर्गत "स्वास्थ्य, तंदरूस्ती और खेल" थीम के अंतर्गत किया गया कार्यक्रम 



मण्डला

 ब्रह्माकुमारीज़ राजस्थान मंडला के द्वारा Y20 के अंतर्गत ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल में युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मण्डला क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, पड़ाव वार्ड सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी ओमलता दीदी, ज्ञानदीप स्कूल के प्रिंसिपल भ्राता रफीक खान, रोटरी क्लब के सदस्य भ्राता संजय तिवारी, महर्षि स्कूल के प्रिंसिपल भ्राता उपेंद्र शुक्ला, स्कूल के 40 स्टाफ सहित 275 युवा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।









सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ के द्वारा स्वागत किया गया। एवं छात्राओं ने बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया।


भ्राता  संजय तिवारी ने कहा कि यह कार्यक्रम सभी युवाओं के लिए बहुत विशेष कार्यक्रम है इस कार्यक्रम के द्वारा सभी युवाओं को विशेष जानकारी प्राप्त होगी।


ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने Y20 के अंतर्गत किए जा रहे कार्यक्रमों के लक्ष्य एवं उद्देश्य सभी को बताए और साथ ही कहा कि इस कार्यक्रमों के द्वारा युवाओं को जागरूक कर उन्हें उपयोगी बनाना है। युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य की जानकारी प्रदान करना है।


ब्रम्हाकुमारी ममता दीदी ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की युवा मंत्रालय ने ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाव को इस सेवा में सहयोगी बनाया है ब्रम्हाकुमारीज का युवा प्रभाग पूरे देश की आवाज है भारत सरकार G20 की अध्यक्षता कर रहा है। Y20 के एजेंडा की विस्तृत जानकारी के साथ लक्ष्य एवं उद्देश्य से अवगत कराया। इन कार्यक्रमों के द्वारा देश के  सभी युवाओं की आवाज को पूरे विश्व में पहुंचाना है।

जिसमे  Y20 के अंतर्गत  विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं जिसमे स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती एवं खेल: युवाओं के लिए एजेंडा  ”नामक थीम पर अखिल भारतीय स्तर पर ब्रह्माकुमारीज को साथ लेकर चलाया जा रहा है। कार्यक्रमों के  द्वारा युवाओं को जागरूक करना है।

दीदी ने युवाओं को बताया कि मन स्वस्थ होगा तो शरीर स्वस्थ होगा। मन की चेकिंग करें कि हमारा मन स्वस्थ है। मन को कंट्रोल कर सकते हैं भाव और स्वभाव मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े हैं। वर्तमान समय मैदानी खेल से दूर होता जा रहा है, खेल खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ होता है। इसलिए सभी युवाओं को खेल खेलना बहुत जरूरी है। सभी को मेडिटेशन भी करना चाहिए मेडिटेशन करने से हमारा मन एकाग्र होता है इसके साथ योग प्राणायाम भी करना चाहिए, जिससे हमारा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहे।


भ्राता उपेंद्र शुक्ला ने सभी को ध्यान करने के लिए कहा ध्यान करने से थकावट दूर होती है और सभी सेल्फ रिलाइजेशन करें ,अपने लक्ष्य एवं उद्देश्य के बारे में विचार करना चाहिए।


 भ्राता रफीक खान ने युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ब्रम्हाकुमारी बहनो का धन्यवाद दिया साथ ही कहा कि ऐसे प्रोग्राम होते रहना चाहिए जिससे युवाओं को मोटिवेट कर सकें।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads