वीडियो --ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान नैनपुर के द्वारा स्कूल कॉलेज में Y20 के प्रोग्राम आयोजित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

वीडियो --ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान नैनपुर के द्वारा स्कूल कॉलेज में Y20 के प्रोग्राम आयोजित

 ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान नैनपुर के द्वारा स्कूल कॉलेज में Y20 के प्रोग्राम आयोजित 



नैनपुर-

 ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा नैनपुर क्षैत्र के स्कूल कॉलेज में युवाओं के लिए " स्वास्थ्य, तंदरूस्ती और खेल- एजेंडा फ़ॉर यूथ" के अंतर्गत कार्यक्रम किये गए।

वीडियो देखे.. Uploding



सर्वप्रथम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नैनपुर में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मण्डला क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, नैनपुर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन, योगिराज हॉस्पिटल के मैनेजर भ्राता गौरव यादव, प्राचार्य भ्राता अनुप अग्रवाल, 20 स्टाफ़ सहित 400 युवा छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।









स्नातक महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मण्डला क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, नैनपुर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन, योगिराज हॉस्पिटल के मैनेजर भ्राता गौरव यादव, प्रिंसिपल इंद्रकुमार यादव, प्रो डॉ जी सी मेश्राम, प्रो डॉ ज्योति सिंह, प्रो डॉ प्रियंका चक्रवर्ती एवं अन्य प्रोफेसर, 15 स्टाफ़ सहित सभी 300 युवा छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।





उसके बाद उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ, इस कार्यक्रम में राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, नैनपुर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन, योगिराज हॉस्पिटल के मैनेजर भ्राता गौरव यादव, शिक्षक भ्राता सौरभ दुबे एवं 15 स्टाफ़ सहित 250 युवा छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।


ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने Y20 के अंतर्गत किए जा रहे कार्यक्रमों के लक्ष्य एवं उद्देश्य सभी को बताए और  कहा कि युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य की जानकारी प्रदान करना है। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित कर और टाइम मैनेजमेंट कर  सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।


ब्रम्हाकुमारी ममता दीदी ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की युवा मंत्रालय ने ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग को इस सेवा में सहयोगी बनाया है ब्रम्हाकुमारीज का युवा प्रभाग पूरे देश की आवाज है । G20 , शक्तिशाली20 देशों का समूह है जिसकी शत प्रतिशत सहमति के बाद कोई भी प्रस्ताव पारित किया जाता है, जिसकी अध्यक्षता भारत देश कर रहा है, यह हमारे लिये बहुत गर्व की बात है। इसके अंतर्गत युवाओं के लिए Y20 के अंतर्गत युवाओं को जागरूक करने और मोटिवेट करने के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।Y20 के अंतर्गत  किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रम "स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती एवं खेल: युवाओं के लिए एजेंडा" नामक थीम पर आधारित है। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय स्तर पर ब्रह्माकुमारीज को साथ लेकर चलाया जा रहा है। दीदी ने युवाओं को बताया कि मन स्वस्थ होगा तो शरीर स्वस्थ होगा। खेल खेलने से हमारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होता है। इसलिए सभी युवाओं को खेल खेलना बहुत जरूरी है। सभी को 4 बातें समय,स्वास्थ्य, संकल्प और संबंध का विशेष ध्यान देना है। जब युवा अपनी शक्ति को पहचान कर उन्हें सकारात्मक दिशा में उपयोग करेंगे, तभी भारत विश्व गुरु बन पाएगा।


शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नैनपुर




प्राचार्य भ्राता अनुप अग्रवाल ने  ब्रम्हाकुमारी बहनों का धन्यवाद किया और युवाओं से कहा कि जो भी  जानकारी प्रदान की गई है उसको अपने जीवन में धारण कर आगे बढ़ना है।


डॉ इन्द्रकुमार यादव ने सभी युवाओं को कहा कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अपना जीवन श्रेष्ठ बनाये।


उत्कृष्ट स्कूल के शिक्षक भ्राता सौरभ दुबे ने बताया ब्रह्माकुमारी संस्थान विश्व कल्याण के लिए कार्य कर रही हैं इस कार्य में हम सभी को सहयोग देना है और सभी युवाओं से कहा सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।


भ्राता गौरव यादव ने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सही रास्ते में चलना चाहिए। एकाग्र होना बहुत जरूरी है इसके लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा दिखाया जाने वाला मेडिटेशन सभी को जरूर करना चाहिए इससे हमको बहुत ऊर्जा प्राप्त होती है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads