अनोखी पहल -शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु हर संकुल में स्वयं जाकर माइक्रो प्लानिंग कर रहे है बीईओ अभनपुर
अनोखी पहल -शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु हर संकुल में स्वयं जाकर माइक्रो प्लानिंग कर रहे है बीईओ अभनपुर
अभनपुर
सरकारी स्कूलों को बेहतर से बेहतर बनाने एवं विकासखंड अभनपुर में शिक्षा गुणवत्ता के स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से अभनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू ने अनोखी पहल की शुरुआत किए है जिसके तहत अब अब प्राचार्यों,संकुल समन्वयक और शिक्षकों की बैठक ब्लॉक मुख्यालय में न कर हर बार एक अलग संकुल में जाकर करेंगे जिसमे विकासखंड के सभी संकुल समन्वयक उस संकुल में जाकर सभी विद्यालयों का भ्रमण सहअवलोकन करेंगे और प्रत्येक स्कूल की जो सबसे अच्छी बातें या अच्छी पहल को अपने संकुल के स्कूलों में लागू करेंगे इस प्रकार संकुल समन्वयकों को अपने संकुल अन्तर्गत आने वाले स्कूलों में गुणवत्ता सुधार प्रिंटरिच वातावरण निर्माण करने में सहयोग मिलेगा साथ ही स्वयं बीईओ के द्वारा प्रत्येक संकुल में जाकर बैठक के माध्यम से उस संकुल के चयनित अच्छे स्कूलों एवं उत्कृष्ट कार्य कर रहे नवाचारी शिक्षकों को भी प्रोत्साहित करेंगे । शासन के अनेक योजनाओं के बेहतर क्रियानवयन के लिए माइक्रो प्लानिंग किया जा रहा है जिसके अंतर्गत शाला त्यागी बच्चों का दाख़िला करवाकर मुख्य धारा से जोड़ना ,विद्यालय की दर्ज संख्या बढ़ाने के लिए प्लानिंग करना ,खेलकूद हेतु बच्चों को पर्याप्त सामग्री एवं खेल माहौल तैयार करना,सभी स्कूलों में किचन गार्डन का निर्माण करना ,शाला के विकास में समुदाय का बेहतर तालमेल के साथ सहयोग लेकर शाला का विकास करना ,समय-समय पर विद्यालयीन एवं विकासखंड स्तर पर अनेक कार्यक्रम जैसे- सांस्कृतिक कार्यक्रम,कला उत्सव,विज्ञान प्रदर्शनी,युवा संसद जैसे गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा ,नियमित रूप से लेखन कौशल और पठन कौशल पर कार्यशाला आयोजित करना ,संकुल भ्रमण कार्यक्रम करवाना , मेघावी छात्रों का सम्मान करना , विद्यालय की उपलब्धियों को राज्य स्तर तक पहुँचाने में सहयोग करना ,समय पर सभी विद्यालयों में यूनिफ़ार्म की व्यवस्था और सभी बच्चों का यूनिफ़ार्म में स्कूल आना सुनिश्चित करना ,विद्यालयों को आकादमिक सहयोग प्रदान करना इत्यादि विषयों पर सभी संकुलों में प्राचार्य एवं प्रधानपाठकों के साथ मिलकर माइक्रो प्लानिंग किया जा रहा है जिसमे सभी विद्यालय की महती भूमिका होगी । विकासखंड में उपरोक्त विषयों के सुचारू रूप से संचालन एवं मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग समिति का गठन बीईओ अभनपुर के द्वारा कोया गया है ।
इस अनूठे पहल की शुरुआत संकुल केंद्र शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा से किया गया जिसमे बीआरसीसी भागीरथी बघेल समस्त संकुल समन्वयक संकुल प्राचार्य संध्या शर्मा एवं सभी प्रधानपाठक उपस्थित रहें संकुल स्कूल अवलोकन अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक दुलना में विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने और विद्यालय प्रिंटरिच वातावरण निर्माण के लिए एचएम को सम्मानित किया गया वही संकुल समन्वयक विनोद साहनी को भी सम्मानित किया गया साथ ही आगे की शैक्षणिक बैठक दूसरे संकुल में रखने का निर्देश बीईओ धनेश्वरी साहू ने दिया और प्लानिंग अनुसार कार्य करने का निर्देश दिए