*राजकुमारी सोनकर ने महिला पर्यवेक्षक भर्ती में टॉप 3में बनाया स्थान*
*राजकुमारी सोनकर ने महिला पर्यवेक्षक भर्ती में टॉप 3में बनाया स्थान*
आरंग
महिला बाल विकास विभाग की ओर से महिला पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन व्यापमं के द्वारा किया गया जिसमें आरंग की राजकुमारी सोनकर ने पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप 3 में स्थान बनाने में सफलता अर्जित कर सोनकर समाज का मान बढ़ाया है।
ज्ञात हो कि महिला पर्यवेक्षक के लिए कुल 440 पद पदों के लिए लगभग 2लाख 50 हजार अभ्यर्थियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी जिसमें राजकुमारी सोनकर ने मेरिट सूची में 3 रा स्थान हासिल किया है। राजकुमारी सोनकर शुरू से ही बहुत मेहनती रही है घर के कामकाजों के साथ साथ वार्ड क्रमांक 6 आरंग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर कार्य करते हुए उन्होंने यह सफलता अर्जित की। अपनी सफलता का श्रेय वह अपने परिजनों व समाज के वरिष्ठ जनों को देती हैं जिन्होंने उसे हमेशा आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करते रहे हैं। आजकल प्रतियोगिता का स्तर इतना बढ़ा हुआ है कि वेकेंसी आते ही फॉर्म भरने वालों की बाढ़ सी आ जाती है ऐसे समय में 2 बच्चों का पालन करते हुए सारे कार्यों को पूरा कर अपने पढ़ाई के लिए समय निकाल पाना एक चुनौती है। राजकुमारी ने कभी भी परिस्थिति से समझौता नहीं किया वरण उसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और सफलता अर्जित करने में कामयाबी भी प्राप्त की।
राजकुमारी की यह उपलब्धि समाज के लिए एक नई दिशा दिखाने वाली है और कामकाजी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा भी। उनकी इस उपलब्धि पर सोनकर समाज आरंग राज के
लखन लाल सोनकर अध्यक्ष सोनकर समाज आरंग राज, रामानंद सोनकर, छत्रधारी सोनकर संचालक सृजन कोचिंग संस्थान आरंग,गजेन्द्र सोनकर, सूरज सोनकर, आकाश सोनकर सहित समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा इनके घर पहुंचे कर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई।