आँचलिक खबरें
आंचलिक खबर
ये सिलतरा का है साहब पर तालाब नहीं
रविवार, 24 सितंबर 2023
Edit
ये सिलतरा का है साहब पर तालाब नहीं
सुरेन्द्र जैन /धरसींवा
जी हां ये है सिलतरा का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जो अक्सर वर्षा ऋतु में तालाब के बीच मन्दिर की तरह हो जाता है जब भी ग्घन्टे दो घण्टे की अच्छी बारिस होती है तो यहां स्कूल के चारों तरफ लबालब पानी भर जाता है ओर फिर आने जाने पढ़ाई में बच्चों को ही नही शिक्षकों को भी भारी परेसानी होती है।
धरसीवा जनपद की ग्राम पंचायत सिलतरा में स्थित यह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर बिलासपुर हाइवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन के किनारे ही स्थित है सिक्स लाइन बनने के बाद सड़क की ऊंचाई भी बढ़ गई इधर ग्राम पंचायत बारिस के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं लड़ पाई जिसके कारण ऐंसी समस्या आम बात है।
Previous article
Next article