*रघुवीर कानकास्ट की भट्टी ब्लॉस्ट में घायल श्रमिको की उपेक्षा का आरोप*
*रघुवीर कानकास्ट की भट्टी ब्लॉस्ट में घायल श्रमिको की उपेक्षा का आरोप*
*फेक्ट्री मालिक ने आरोपो को बताया गलत*
सुरेन्द्र जैन /धरसीवा
ओधौगिक क्षेत्र सिलतरा में स्थित रघुवीर नामक फेक्ट्री में 1 सितंबर को भट्टी ब्लास्ट में तीन श्रमिको के घायल होने और उनका समुचित इलाज न कराने का आरोप श्रमिक ओर श्रमिक नेताओ ने लगाया है हालांकि फेक्ट्री मालिक ने इन आरोपो को निराधार बताया है।
सिलतरा पुलिस चौकी में संपर्क करने पर प्रधान आरक्षक कामता सिंह ने बताया कि ऐंसी किसी घटना की सूचना नहीं मिली कल पता करते हैं जबकि फेक्ट्री मालिक चांद सिंघल का कहना है कि उन्होंने पुलिस को ओर हेल्थ सेफ्टी दोनो को सूचना दी है।
*समुचित उपचार न कराने का आरोप*
श्रमिक नेता राजसिंह हाड़ा ने बताया कि घटना 1 सितंबर की है अलसुबह 4 बजे रघुवीर कानकास्ट फेक्ट्री की भट्टी अचानक ब्लॉस्ट हुई जिसमें एक श्रमिक के दोनो हाथ बुरी तरह झुलस गए उसका उपचार डीकेएस हॉस्पिटल रायपुर में चल रहा है श्रमिक नेता का आरोप है कि फेक्ट्री प्रबंधन उसका समुचित उपचार नहीं करा रहा है।
*तीन श्रमिक हुए थे घायल दो पैर टूटे*
फर्नेश मेलटर राजकिरण व नन्दराम ने मजदूर इंटुक के जिलाध्यक्ष के नाम लिखे पत्र में अपनी पीड़ा बताई है उन्होंने लिखा है कि वह रघुवीर कानकास्ट फेक्ट्री में फर्नेश भट्टी में करते थे 1 सितंबर की अलसुबह 4 बजे फर्नेश भट्टी ब्लॉस्ट हुई वह जान बचाने कूदकर भागे इससे उनके पैर में फेक्चर हो गया शुरू में तो फेक्ट्री प्रबंधन ने कहा कि हम पूरा इलाज कराएंगे लेकिन अब न इलाज कराया न पेमेंट दे रहे श्रमिको द्वारा श्रमिक नेता को लिखे पत्र के बाद उन्होंने हेल्थ एन्ड सेफ्टी विभाग को इस मामले से अवगत कराया है।
*स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं*
इधर स्थानीय सिलतरा पुलिस चौकी में संपर्क करने पर जानकारी मिली कि अभी तक उन्हें ऐंसी किसी घटना की कोई जानकारी ही नहीं है कल पता करेंगे।
*फेक्ट्री मालिक ने सभी आरोपो को बताया निराधार*
इस मामले में जब फेक्ट्री मालिक से चांद सिंघल से बात की तो उन्होंने कहा कि भट्टी ब्लॉस्ट नहीं हुई पंचर हुई थी दो श्रमिको के पैर में फेक्चर था उनका समुचित इलाज कराया गया उन्होंने ही कहा कि हम आगे काम नहीं कर पाएंगे उन्हें 2 माह का एडवांस दिया गया है और वह अपने मन से घर गए हैं जिसके दोनो हाथ झुलसे हैं उसका भी इलाज कंपनी करा रही है।
*क्या कहते श्रमिक नेता*
श्रमिक नेता राजसिंह हाड़ा का कहना है कि फेक्ट्री प्रबंधन पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों के बिना श्रमिको से कार्य कराते है और उनका ईएसआईसी भी नहीं कराते हैं कंपनी बम काम करते हुए जिनके हाथ पैर टूट जाएं क्या दो माह के एडवांस से उनका उनके परिवार का पूरा जीवन कट सकता है