ईवीएम प्रदर्शन एवम सुवा नृत्य के साथ गुल्लू में चला मतदाता जागरूकता अभियान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ईवीएम प्रदर्शन एवम सुवा नृत्य के साथ गुल्लू में चला मतदाता जागरूकता अभियान

 ईवीएम प्रदर्शन एवम सुवा नृत्य के साथ गुल्लू में चला मतदाता जागरूकता अभियान



आरंग

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम आरंग अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में श्री गणेश राम गुल्लू हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत 600 छात्राओं ने विशाल सुवा नृत्य गीत *तरी हरी नाना मतदान करे बर आना*  के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।







 इस अवसर पर उपस्थित एसडीएमअतुल विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों को सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया एवम कक्ष 12 वी के विद्यार्थि शुभम सोनकर, वेणु यादव,लक्ष्मी साहू,नेहा साहू,उर्वशी साहू,रिमझिम साहू,खुशबू कुर्रे के द्वारा पूछे गए रोचक प्रश्नों का समाधान करते हुए कहा की यदि व्यक्ति दिव्यांग है तो व्हील चेयर व रैंप की सुविधा रहती है और वे पहले आवेदन करेंगे तब उन्हें  भारत निर्वाचनआयोग के नये निदेशों के तहत पोस्टल बैलेट पेपर की सुविधा भी मिल जायेगी।साथ ही उन्होंने निष्पक्ष प्रलोभन रहित मतदान की शपथ दिलवाकर अपने पेरेंट्स को मोटिवेट(जागरूक) करने कहा इस अवसर पर स्वीप मास्टर ट्रेनर शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल एवम अरविंद कुमार वैष्णव ने डेमो वोट करवाकर  ईवीएम की भ्रांतियां को दूर करने में सफल रहे । इस अवसर पर 800 से भी अधिक विद्यार्थीयो की सहभागिता के साथ संस्था प्राचार्य चंदूराम साहू,  शाला परिवार मनहरन लाल यादव,देवेंद्र साहू, टी के साहू, डी डी यादव, के के लोधी, ओ पी साहू, एम आर साहू, एच के साहू, आर के सेन, आर धीवर, आर के पटेल, पी पटेल, एल पी  बंजारे, एस सोनकर, एस के बंजारे, एम यादव, एस साहू, एम बेलगहे,कुलेश्वर साहू आदि की सहभागिता रही ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads