सीएटीसी 13 और टीएससी 3 लांच लखौली (आरंग) में शुभारंभ
सीएटीसी 13 और टीएससी 3 लांच लखौली (आरंग) में शुभारंभ
आरंग
27 सीजी बटालियन एनसीसी रायपुर द्वारा लखौली,आरंग में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 13 एवं थल सेना शिविर 3 लांच कैंप दिनांक 8 सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजित है। उक्त शिविर 27 सीजी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सौरभ कुमार के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में दस दिनों तक संचालित होगी।
आज प्रथम दिवस में दूरदराज से आए हुए स्कूल और कॉलेज के छात्र सैनिकों का बायोमैट्रिक टेस्ट और दस्तावेज का जांच पड़ताल कर कैंप में सुव्यवस्थित ढंग से प्रवेश दिया गया तत्पश्चात सभी छात्र सैनिकों का कंपनी अनुसार विभाजन किया गया ।इस शिविर के सुबेदार मेजर प्रथम सिंग, कैंप एडुजेंट कैप्टन दुष्यंत ध्रुवा,सेकंड ऑफिसर खुमान साहू,थर्ड ऑफिसर सागर शर्मा, थर्ड ऑफिसर तोषराम ध्रुव, नायब सूबेदार नरोत्तम सिंग, सीएचएम सुकपाल सिंह, बीएचएम श्याम गुरूम,ऑफिस स्टाफ प्रशिक्षण लिपिक सुमन कोसले आदि ने महत्वपूर्ण योगदान देकर इस कार्य को सम्पन्न किया।