ब्रह्माकुमारीज़ खड़मा की पिपर्छेडी गीता पाठशाला मे जन्माष्टमी महोत्सव की रही धूम,ब्रह्माकुमारी अंशु दीदी ने बच्चो की कराई अन्नप्राशन
ब्रह्माकुमारीज़ खड़मा की पिपर्छेडी गीता पाठशाला मे जन्माष्टमी महोत्सव की रही धूम,ब्रह्माकुमारी अंशु दीदी ने बच्चो की कराई अन्नप्राशन
तेजस्वी /छुरा
ग्राम पीपरछेड़ी के ब्रह्माकुमारीज़ की गीता पाठशाला में जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। राजयोग सेवाकेंद्र खड्मा की संचालिका बीके अंशु एवं अलिका बहन ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे प्राध्यापको को संगम युग के समय का महत्व , पवित्रता की शक्ति से युग परिवर्तन एवं रक्षा बंधन रहस्य बताते हुए,सभी शिक्षकों को राखी बांधी व ब्लैसींग कार्ड दिये। तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की गीता पाठ शाला कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सन्स्थां के सदस्यो एवं ग्राम प्रमुखो की उपस्तिथि में धूम धाम से मनाया गया । इस पावन पर्व पर सभा को सम्बोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी अंशु दीदी ने
कहा कि जैसे श्री कृष्ण की आत्मा और शरीर दोनो पवित्र है इस तरह हमें अपने मन को भी शुद्ध और पवित्र बनाना होगा ।
उन्होने कहा कि आज के इस पावन दिवस पर सच्चा सच्चा यह व्रत रखें की हमें पवित्र बनकर दिल से प्रभु प्रेम की मुरली बजाते रहना है और सबको खुशी, शांति का सहयोग देने की शुभभावना व शुभकामना रखनी है । तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी बहनो द्वारा छोटे बच्चों को बाल कान्हा के रुप श्रृंगारित कर आरती की गई एवं अन्नप्राशन कराई गई।
वही भाई बहन के पवित्र भावनाओ के प्रतीक रक्षा सूत्र बांध कर उसके आध्यात्मिक तथ्यो की विवेचना कर समय और संबंधो के महत्व बतायी ।
कार्यक्रम मे ग्राम सरपंच,पंच गण शिक्षक शिक्षिकाये यादव समाज के लोग व ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के लोग बडी संख्या मे उपस्थित रहे।