योग भगाए रोग--धनेली शासकीय स्कूल परिसर में प्रतिदिन सुबह हो रहा योगाभ्यास,रायपुर से पहुच रही योग शिक्षिका
योग भगाए रोग--धनेली शासकीय स्कूल परिसर में प्रतिदिन सुबह हो रहा योगाभ्यास,रायपुर से पहुच रही योग शिक्षिका
5 छात्राओं से हुआ था शुरू माहभर में संख्या हुई 50
सुरेन्द्र जैन/धरसींवा
योग भगाए रोग यह कोई मुहावरा नहीं बल्कि जीवन की वास्तविक सच्चाई है यदि आप चुस्त ओर तंदुरुस्त रहना चाहते हैं तो योग को जीवन का अभिन्न अंग बना लीजिए इसी को आगे बढाते हुए अब धनेली की बच्चियां जीवन मे योग को पहली प्राथमिकता देने लगी है 5 छात्राओं से शुरू योगाभ्यास महीनेभर के अंदर 50 की संख्या तक पहुच गया है और अब तो गांव के अधिक उम्र के महिला पुरुष भी योग की तरफ कदम बढाने लगे हैं।
धनेली शासकीय स्कूल परिसर में योग टीचर राखी वर्मा प्रतिदिन सुबह 6 बजे पहुच जाती हैं और स्कूल मैदान में ग्रामीणो के सहयोग से साफ सफाई के बाद योगाभ्यास शुरू होता है सामाजिक कार्यकर्ता विपिन महाराज बताते हैं कि माहभर पहले योग क्लास शुरू हुई थी तब उनकी बच्ची सहित कुल 5 बच्चियां जाती थी दस साल की उम्र से अधिक की बच्चियां जाना शुरू हुई देखते ही देखते गांव की लगभग 50 बच्चियां योगाभ्यास को प्रतिदिन जाने लगी हैं और अब तो महिलाओं पुरुषों का भी योग की ध्यान बढ़ने लगा है।
*कूड़ा कचड़ा गंदगी की समस्या*
स्कूल मैदान में ही साप्ताहिक बाजार भी लगता है साप्ताहिक बाजार स्कूल परिसर में लगने से वहां दुकानदार अंत मे जो सड़ी गली सब्जियां बचती हैं उन्हें फेंककर चले जाते हैं इसके कारण योगाभ्यास के पहले ग्रामीणो बच्चियों को दिक्कत होती है और उन्हें खुद सफाई करनी पड़ती है।
*नशेड़ियों ने भी बनाया अड्डा*
स्कूल मैदान के चारो तरफ बाउंड्री है गेट भी है लेकिन उसमे ताला नहीं लगता इंसका लाभ शाम होते ही नशेड़ी उठाते हैं और विद्या के मन्दिर के परिसर में ही रोज शाम जाम से जाम टकराते हैं कोई गांजा खींचता है तो कोई दारू पीता है और कोई नशीली दबाइयो का नशा करता है जिस पर रोक लगाना जरूरी है