खरोरा नगर में 24 को स्थापित होगी छत्तीसगढ़ महतारी,जबर पोरा रैली में शामिल होंगे लाखों छत्तीसगढ़िया,छ क्रा से प्रमुख अमित बघेल होंगे शामिल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

खरोरा नगर में 24 को स्थापित होगी छत्तीसगढ़ महतारी,जबर पोरा रैली में शामिल होंगे लाखों छत्तीसगढ़िया,छ क्रा से प्रमुख अमित बघेल होंगे शामिल

 खरोरा नगर में 24 को स्थापित होगी छत्तीसगढ़ महतारी,जबर पोरा रैली में शामिल होंगे लाखों छत्तीसगढ़िया,छ क्रा से प्रमुख अमित बघेल होंगे शामिल



सुरेन्द्र जैन /धरसींवा 

नगर खरोरा में छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति स्थापना पोरा रैली महोत्सव का आयोजन 24 सितंबर दिन रविवार को धरसीवा विधानसभा परिक्षेत्र के खरोरा खंड में आयोजित की जा रही है जिसमें प्रदेश भर से लाखों की संख्या में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानी व छत्तीसगढ़िया समाज के प्रधानों के संग ही धरसींवा विधानसभा से लोगों की उपस्थिति होगी।


प्रदेश की एक मात्र गैर राजनीतिक संगठन के आह्वान पर छत्तीसगढ़िया समाज गांव कस्बों में छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को जागृत करने व माटीवादी विचारधारा को प्रचारित प्रसारित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति स्थापना का महापर्व  मना रही है, इसी क्रम में नगर खरोरा के नए बसस्टैंड गुरुवारी बाजार स्थल में मूर्ति स्थापना व पोरा महोत्सव का आयोजन है।

उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेशाध्यक्ष अमित बघेल व प्रदेश संयोजक गिरधर साहू मुख्य पहुना होंगे और महतारी मूर्ति का अनावरण करेंगे, उनके साथ प्रदेशभर से छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला, ब्लॉक और ग्रामीण स्तर के सभी पदाधिकारियों का आगमन होगा साथ ही छत्तीसगढ़िया महिला क्रान्ति सेना की प्रदेश अध्यक्षा लता राठौर और उनकी पूरी टीम उक्त कार्यक्रम में शामिल होंगी इस मौके पर छत्तीसगढ़िया संस्कृति से सजी लोककला का भी प्रदर्शन होगा साथ ही छत्तीसगढ़ के लोक विधाओं करमा ददरिया, पंथी, राउत नाचा, बस्तरिया नृत्य मुख्य आकर्षण होंगे।


कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से होगी जिसके बाद पोरा रैली पूरे नगर में भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल में सभा और सांस्कृतिक आयोजन के साथ सम्पन्न होगा, इस मौके पर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेनाध्यक्ष का रौबदार और चिरपरिचित अंदाज में छत्तीसगढ़ियावाद पर उदबोधन भी सुनने को मिलेगा।


महतारी मूर्ति स्थापना और पोरा महोत्सव आयोजन को लेकर नगर में उत्साह है छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष गजेंद्ररथ की टीम आयोजन को सफल बनाने लगातार मेहनत कर रहे हैं, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना खरोरा,धरसींवा,तिल्दा,पलारी खंड की टीम गांव गांव प्रचार प्रसार कर रही है।


बतादें की रायपुर जिला में नगर खरोरा पहला कस्बा होगा जहां छत्तीसगढ़ महतारी की 7 फिट ऊंची भव्य मूर्ति स्थापित की जा रही है, इससे पहले छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना व छत्तीसगढ़िया समाज लगभग 280 गांव, कस्बो में महतारी मूर्ति स्थापित कर चुकी है और यह क्रम लगातार बना हुआ है।


छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष गजेंद्ररथ ने धरसींवा विधानसभा के सभी रहवासियों, जनप्रतिनिधियों और युवा भाई बहनों से आवाहन किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होकर छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद का पात्र बनें।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads