नाबालिक छात्रों ने निजी छात्रावास अधिक्षिका व पति पर लगाया मारपीट व छेड़खानी का आरोप
नाबालिक छात्रों ने निजी छात्रावास अधिक्षिका व पति पर लगाया मारपीट व छेड़खानी का आरोप
एबिवीपी ने किया जमकर हंगामा पुलिस ने हास्टल वार्डन वार्डन पति, व मकान मालिक को थाने लाकर किया पूछताछ
तेजस्वी /छुरा
गरियाबंद जिले के छुरा अनाधिकृत रूप मे संचालित निजी छात्रावास के नाबालिक छात्रों ने छात्रावास अधिक्षिका व उसके पति के उपर मारपीट व छेड़खानी जैसे गंभीर आरोप लगाये है मामले को लेकर आज विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल व एबिवीपी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकालकर जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही कि मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया घटना कि जानकारी मिलते ही गरियाबंद जिले के उपपुलिस अधीक्षक डी सी पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भूपेंद्र साहू, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेंद्र नायक, तहसीलदार छुरा सतरूपा साहू जैसे तमाम बड़े अधिकारी घटना स्थल पहुँचे,पुलिस ने छात्रावास अधिक्षिका उसके पति और मकान मालिक को थाने लेकर पहुंची जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियो के द्वारा निजी छात्रावास अधिक्षिका उसके पति व मकान मालिक से घंटो से पूछताछ जारी है, फिलहाल पुलिस ने मामले पर कुछ भी बताने से इंकार किया है पुलिस का कहना है कि अभी जांच चल रही है,वही बच्चों ने छात्रावास अधिक्षिका पर जबरदस्ती प्रेयर कराने का आरोप लगाते हुए हास्टल मे रहने से इंकार किया है समाचार लिखें जाने तक पुलिस ने मामले का खुलाशा नहीं किया है, फिलहाल पुलिस के बड़े अधिकारी मामले कि बारिकी से जांच कर रहे है,