स्वच्छता पखवाड़ा विशेष- पीपला फाउंडेशन ने चलाया मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान,कहा स्वच्छता को आदत में करें शामिल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

स्वच्छता पखवाड़ा विशेष- पीपला फाउंडेशन ने चलाया मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान,कहा स्वच्छता को आदत में करें शामिल

 स्वच्छता पखवाड़ा विशेष- पीपला फाउंडेशन ने चलाया मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान,कहा स्वच्छता को आदत में करें शामिल 



आरंग

 नगर के चर्चित सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने नगर के नवातालाब किनारे स्थित मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें फांऊडेशन के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।फांऊडेशन के संयोजक महेन्द्र पटेल ने बताया देशभर में 1 से 15 सितंबर तक लोगो को स्वच्छता के प्रति सचेत व जागरूक करने स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वच्छता संबंधी जनजागरण के लिए  स्कूल ,कालेजों में स्वच्छता संबंधी अनेक गतिविधियां आयोजित किए जा रहे है।




वहीं लोगों में स्वच्छता संबंधी जनजागरण के लिए मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें बरसात में उगे घांस फूस व कचरों की साफ-सफाई सहित  पेड़ पौधे की अनावश्यक शाखाओं की छिलाई कटाई कर सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं फांऊडेशन के सदस्यों ने मुक्तिधाम में आने वाले समस्त शोक संतप्त परिवार नागरिक व जन-मानस को स्वच्छता बनाए रखने की अपील किए हैं। इस मौके पर दूजेराम धीवर ने कहा लोगों को स्वच्छता को अपने आचरण में शामिल करना चाहिए।तभी स्वच्छता अभियान सफल होगा। वहीं मुक्तिधाम की साफ-सफाई में फांऊडेशन के संयोजक महेन्द्र पटेल कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी,सक्रिय सदस्य संजय मेश्राम, अभिमन्यु साहू, रमेश देवांगन,राकेश जलक्षत्री,भागवत जलक्षत्री, दुर्गेश निर्मलकर,रमेश देवांगन,दिना सोनकर और मोहन सोनकर ने प्रमुख रूप से भाग लिया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads