आँचलिक खबरें
आंचलिक खबर
*ओम शांति कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व*
रविवार, 10 सितंबर 2023
Edit
*ओम शांति कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व*
नवापारा (राजिम)
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के ओम शांति कॉलोनी में भगवान श्री कृष्ण का जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण की मंगल आरती व पूजा अर्चना की गई ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ओम शांति कॉलोनी की श्यामली देवनाथ, तारिणी साहु, मंजू देवांगन शिक्षिका, पार्वती सोनी,शशि शर्मा, कृष्णा मैडम,शकुन, रोहिणी, सेजल,रानू,शशि सोनी चंपा व नगर की महिलाएं उपस्थित थीं।
Previous article
Next article