आँचलिक खबरें
आंचलिक खबर
राधा कृष्ण मंदिर आरंग में भजन संध्या का दिव्य आयोजन
शनिवार, 23 सितंबर 2023
Edit
राधा कृष्ण मंदिर आरंग में भजन संध्या का दिव्य आयोजन
आरंग,,
राधाष्टमी के पावन अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट आरंग द्वारा 25 सितंबर सोमवार को भजन संध्या का भक्तिमय आयोजन किया गया है संध्या 5 बजे युगल सरकार राधा कृष्ण का पूजन तथा भक्तिरस परिवार के सत्यम दीवान व टीम द्वारा सरस भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी आयोजन समिति ने श्रद्धालुओ से इस पुण्यआयोजन मे शामिल होने कीअपील की है।
Previous article
Next article