भारत के प्रथम मिशन सोलर आदित्य-L1 क्विज प्रतियोगिता का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भारत के प्रथम मिशन सोलर आदित्य-L1 क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

 भारत के प्रथम मिशन सोलर आदित्य-L1 क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 



रायपुर/अभनपुर 


भारत के पहले सोलर मिशन आदित्य -L1 के बारे में राज्य के विद्यार्थियों को रुचि पैदा  करने एवं आदित्य L1 से संबंधित अनेक महत्त्वपूर्ण जानकारियों को लोगो तक पहुचाने के उद्देश्य से अरुण शर्मा सहायक ज़िला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा रायपुर के मार्गदर्शन में ऐक्टिव पीएलसी अभनपुर के द्वारा राज्य के स्कूली बच्चों में स्पेस साइंस से संबंधित रोचक जानकारी ख़ासकर सोलर मिशन आदित्य-L1 एवं चन्द्रयान मिशन जैसे देश को गौरान्वित करने वाले इसरो के वैज्ञानिकों के मेहनत और लगन के प्रतिफल से ही आज भारत देश का नाम पूरे विश्व में जाना जाता है इसरो ने वो कर दिखाया है जो अब तक किसी भी देश ने नही कर पाया चन्द्रयान -3 को चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव में सफलतापूर्वक लैंडिंग करवाकर दुनिया को दिखा दिया कि भारत के पास तकनीकी रूप से दक्ष वैज्ञानिकों की पूरी फ़ौज है जो स्पेस साइंस में सबसे आगे है और कुछ भी संभव कर सकता है ।ऐक्टिव पीएलसी के प्रमुख हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि उनके द्वारा सालभर अनेक अवसरों पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्विज,चित्रकला,रोल प्ले ,डांस ,विज्ञान क्विज,जैसे अनेक  प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहे है यह वर्ष भारत के लिए उपलब्धियों भरा रहा है जिसे सेलिब्रेट करने का अवसर प्रदान करना बहुत सराहनीय कार्य है को पीएलसी अभनपुर ज़िला रायपुर के द्वारा किया जा रहा है । बताया गया है कि आदित्य L1 क्विज का आयोजन 25/09/23 तक चलेगा और 26 को परिणाम की घोषणा की जाएगा चयनित टॉप 10 को इसरो के वैज्ञानिक M. Annadurai (Moon Man of India, ISRO Scientist) से मिलने का मौक़ा मिलेगा एवं सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा । चयनित को कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा समान अंक प्राप्त करने वाले अधिक संख्या होने पर लाटरी के द्वारा टॉप 10 का चयन किया जाएगा आदित्य L1 क्विज में विशेष सहयोग अर्पण पांडेय सेजेस अभनपुर , दीपक ध्रुवंशी पीएलसी के सक्रिय सदस्य बसंत कुमार दीवान , धिलेश्वरी साहू,अंजुम शेख़,सोमा बनिक,बसंत साहू,गौरव पंचभाई,नीतू बंजारे,ओमप्रकाश साहू,गौरव पंचभाई,उकेश तारक और रामनारायण धीवर ने सहयोग प्रदान किया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads