राखी का त्यौहार बना भाईचारे का संदेश
राखी का त्यौहार बना भाईचारे का संदेश
आरंग
स्कूल गतिविधि उपरांत शासकीय कन्या प्राथमिक शाला सदर रोड आरंग में पदस्थ शिक्षिकाओं ने अपरान्ह रक्षाबंधन पर्व का आयोजन किया एवं शिक्षक भाइयों को न केवल राखी बांधी अपितु श्रीफल भेंट कर कर स्वल्पाहार भी कराया। शिक्षिकाओं मधु पटेल, चमेली ध्रुव, रूप किरण गहरवाल एवं बहन चमेली साहू ने भाइयों की आरती उतारी एवं बताया कि विगत 2005 से वे इस परंपरा को बनाए रखी है तथा समाज को भाईचारे का संदेश देना चाहती हैं,
वहीं भ्राता व्याख्याता कवि हरमन बघेल ने कविता *भाई बहन का निर्मल नाता* एवं शिक्षक कवि अरविंद वैष्णव ने अपनी कविता *राखी का बंधन निभाएंगे* से बहनों का उत्साह बढ़ाया वही अन्य भाइयों में क्रमशः सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक प्रहलाद राय एवं विनोद गुप्ता तथा प्रधान पाठक लाल साहिबो, व्याख्याता ओम प्रकाश गुप्ता, शिक्षक गण गणेश साहू, ओम प्रकाश साहू व पंकज प्रधान की उपस्थिति रही सभी ने बहनों को उपहार देकर आभार व्यक्त किया ।