संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया बढ़ चढ़कर भाग
संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया बढ़ चढ़कर भाग
आरंग
संकुल केंद्र भिलाई में संकुल समन्वयक जीतेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल केंद्र के सभी शालाओं के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।सभी बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ कर एक से बढ़कर एक माडल बनाकर प्रस्तुत किये। जिसमें माध्यमिक शाला चरौदा के कुमारी निरुपमा साहू और भव्य धीवर प्रथम खपरी की निकिता साहू द्वितीय, भिलाई की प्राकृत टंडन तृतीय तथा प्राथमिक विद्यालय से भिलाई की गरिमा साहू प्रथम,गिधवा के अनामिका साहू, मनीष साहू द्वितीय तथा ओंड़का से विनस परमार, गौतम रात्रे तृतीय स्थान प्राप्त किया।सभी विजेताओं व प्रतिभागिओं को प्रतीक चिन्ह, स्केच पेन्सिल, एवं पेन भेंटकर पुरस्कृत किया गया।साथ ही समस्त शिक्षकों भी पेन भेंट किया गया।इस मौके पर नोडल प्राचार्य चंदूलाल साहू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कबाड़ से जुगाड़ के माध्यम से बच्चों में रचनात्मक क्षमता का विकास होता है। अनुपयोगी चीजों से उपयोगी वस्तुएं बनाने सीखते हैं।
इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला भिलाई के प्रधान पाठिका डार्थी ताण्डी, शिक्षिका तृप्ति शर्मा, पुष्पलता चंद्राकर, पुष्पा चंद्राकर, बसंती सोनकर, चूमेश्वरी साहू, शिक्षक खम्मन लाल साहू, सुशील आवडे, पायल शुक्ला, सूर्यकान्त चंद्राकर, मनीषा चंद्राकर, शंकर लाल वर्मा, सुनीता चंद्राकर, दानेन्द्र साहू, संतोष धीवर, किरण यादव संध्या सोनी, गोपाल राम चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों की उपस्थिति रही।