सुनील सोनी और चंपा निषाद ने दिया आरंग के गौरव गीत को स्वर पीपला फाउंडेशन की किए सराहना
सुनील सोनी और चंपा निषाद ने दिया आरंग के गौरव गीत को स्वर पीपला फाउंडेशन की किए सराहना
आरंग
नगर के गौरवशाली इतिहास व पौराणिक गाथाओं को लेकर नगर के चर्चित सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन आरंग के गौरव गीत का निर्माण किया जा रहा हैं। फांऊडेशन के संयोजक महेन्द्र पटेल ने बताया नगर के गौरव गीत की परिकल्पना महेन्द्र पटेल तथा गीत रचना के लिए प्रदेश के अनेक चुनिंदा रचनाकारों से संपर्क कर मार्गदर्शन लिया गया। गौरव गीत की रचना महासमुंद के सुप्रसिद्ध गीत व संगीतकार सुरेन्द्र मानिकपुरी से कराया गया।वहीं गीत को सुप्रसिद्ध गायक सुनील सोनी और गायिका चंपा निषाद ने स्वर दिये है। गीत की कंपोजंग जाने माने संगीतकार सूरज महानंद ने किए है। गीत की रिकॉर्डिंग रायपुर के मेलोडी पाइंट स्टूडियों में कराया गया है।वही गीत के बेहतर निर्माण के लिए कंपोजर सूरज महानंद,गायक सुनील सोनी, गायिका चंपा निषाद को पीपला फाउंडेशन के सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह, आरंग पर केंद्रित पत्रिका और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।वही गायक सुनील सोनी और चंपा निषाद , कंपोजर सूरज महानंद ने पीपला फाउंडेशन द्वारा गौरव गीत निर्माण की उन्मुक्त कंठ से सराहना किए हैं।