गायत्री एवं लोकेश्वर जैसे मेधावी विद्यार्थियों का मुख्यमंत्री ने बढ़ाया उत्साह दी बधाई
गायत्री एवं लोकेश्वर जैसे मेधावी विद्यार्थियों का मुख्यमंत्री ने बढ़ाया उत्साह दी बधाई
आरंग
व्यापम परीक्षा के माध्यम से शिक्षक पद में चयनित गायत्री देवांगन रैंक 638 एवं लोकेश्वर साहू रैंक 187 को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल ने ग्राम तूता में आयोजित समारोह में अपने कर कमलों से नियुक्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी। ज्ञात हो की दोनों मेधावी विद्यार्थियों ने आरंग सृजन कोचिंग संस्थान से मार्गदर्शन प्राप्त किया था एवं इन्हें विगत 5 अगस्त 2023 को कोसल साहित्य कला मंच आरंग द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान में भी नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर जी के कर कमल से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया था।
उनकी इस उपलब्धि पर कोसल मंच सदस्य एवं संस्था के डायरेक्टर छत्रधारी सोनकर एवं कोसल साहित्य कला मंच पदाधिकारी गण अनूप नाथ योगी , हरीश दीवान, अरविंद कुमार वैष्णव, तेजराम यादव, व्ही के गुप्ता, हरमन बघेल, महेंद्र कुमार पटेल, डॉक्टर तेजराम जलक्षत्रि, डीपी नाहक,चेतन चौहान,होरी लाल पटेल, मितांजली महंती आदि के द्वारा भी हर्ष के साथ बधाई दी गई है।