प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पीपला ने लगाए पीपल, स्वच्छता ही सेवा का दिया संदेश
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पीपला ने लगाए पीपल, स्वच्छता ही सेवा का दिया संदेश
आरंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन तथा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नगर के चर्चित सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने विकासखंड कार्यालय के सामने पीपल और नीम पौधे रोपित कर प्रधानमंत्री की स्वास्थ्य लाभ व दीर्घायु की कामना किए।साथ ही मुक्तिधाम में पहुंचकर साफ-सफाई कर स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया। वहीं बुनियादी शाला के सामने मुख्य सड़क पर हुए गड्ढे में मुरम गिट्टी डालकर समतल किया। जिससे लोग दुर्घटना से बच सके। ज्ञात हो कि गत वर्ष भी पीपला फाउंडेशन के सदस्यगण प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता ही सेवा तथा पौध-रोपण कर हरियाली का संदेश दिये थे।साथ लगाए गए पौधों को सुरक्षित भी किए।
वहीं फांऊडेशन के अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी,सक्रिय सदस्य संजय मेश्राम, अभिमन्यु साहू, रमेश देवांगन, हरीश दीवान,दिना सोनकर,होरी लाल पटेल,भागवत जलक्षत्री,राकेश जलक्षत्री, राहुल पटेल,चुमेश्वर देवांगन ने पौधरोपण व स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया।